
Wednesday, April 15, 2009
मतदान में भाग लेने के लिये लोगों को प्रेरित करें

Thursday, March 5, 2009
उप- प्रधानाचार्य के पद पर भी सीधी नियुक्ति हो

"किसी भी शहर के कातिल बुरे नहीं होते,
दुलार करके उन्हें हुकूमत बिगाड़ देती है."..
ऐसे लोगों पर हमें शर्म आती है। ये लोग शिक्षक समाज के लिए कोढ़ हैं। ऐसे लोग शिक्षकों के पेशे को बदनाम करते हैं। जो स्वयं अपनी ड्यूटी नहीं कर सकते वो दूसरो पर धौंस मारते हैं। डूबते टाइटैनिक को ये कैप्टन क्या बचायेंगे? आज गरीब बच्चों के स्कूलों में शिक्षक चाहिए, उर्जा से भरे हुए जवान ईमानदार प्रिंसिपल चाहिए, ना कि पुराने मठाधीश, जो अब ख़ुद तो पढायेंगे नहीं, वाईस प्रिंसिपल की वर्दी पहन के तानाशाही करते घूमेंगे...
एक आम शिक्षक को नहीं चाहिए दो-दो हिटलर...
खामख्वाह, आ बैल मुझे मार...
Wednesday, March 4, 2009
Vice-Principals should be directly recruited

Why not some more energetic unemployed youth should be absorbed in the system? The Govt schools are lacking teaching staff. The decision to create posts of 2 Vice-Principals in schools may be a better idea to please some "Old Monks" but the young talent should not be denied. The UPSC or DSSSB should be directed to invite applications from young teachers also having 5 years' experience.
The Post of Headmaster in MCD is also being filled up by promotions only and the "unemployed youth " or teachers working under inhuman conditions of recognised public schools are being denied as the direct entry to these posts are not being advertised.
The system should be made democratic and socialist to welcome new talents in schools.
Most of the schools have no clerical staff and the Principals and Vice-Principals keep themselves habitually engaged in Pay bills and pasting vouchers, data collection for SSA etc and they feel 'uncomfortable' in taking teaching periods.In a recent answer under RTI aplication the Deptt accepts that it is necessary to take 12 teaching periods for a Principal and 18 for Vice-Principals every week. But what is the reality??? We know many Principals and Vice-Principals who are on "Chalk-Down Strike" since last ten years...
The appointment of one more Vice-Principal will no more increase teaching periods for the poor students but we will "Jhel" one more dictator in the uniform........
Friday, February 20, 2009
शिक्षकों का घर के पास ट्रांसफर होगा

हम सभी सरकार की मुखिया को
धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने
हमारी मांग पर ध्यान दिया।
जिन स्कूलों में जमीन उपलब्ध है वहां मल्टी स्टोरी फ्लैट बनाये जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के बच्चों के लिये दिल्ली के कुछ स्कूलों को आवासीय भी बनाना चाहिए।आख़िर दिल्ली सबकी है, पूरे देश की राजधानी है। सर्व शिक्षा अभियान के पैसों को सही दिशा में लगाया जाय और कुछ अच्छी बिल्डिंग बना ली जाय तो आने वाली पीढियों के लिये बड़ा काम हो जाएगा। नहीं तो इस पवित्र अभियान पर भी 'गिद्धों' की कुदृष्टि पड़ चुकी हैं जो अभी इस देश को छोड़ कर नहीं गए हैं बल्कि एयरकंडीशनर लगे आफिसों में बैठकर लोकतंत्र की बोटी-बोटी नोच रहे हैं....
The news from Govt is really sweet

Monday, February 16, 2009
We are thankful to AINVSA

We the members of DELTA are thankful to Mr L B Reddy and other respectable members of the Central Working Committee of AINVSA for providing us a chance to work together for the betterment of the educationists' community.
(For details of the memorandum given please see the page 'FAQ')
Saturday, February 14, 2009
आप इस तरह के पत्रों को हस्ताक्षर सहित भेजें
डा० मनमोहन सिंह,
माननीय प्रधानमंत्री,
भारत सरकार,
साउथ ब्लाक,नईदिल्ली
विषय- शिक्षकों और गैर शैक्षणिक स्टाफ को अर्जित अवकाश की सुविधा पुनः देने हेतु।
महोदय,
कार्मिक और पेंशन मंत्रालय ने एक दुखद आदेश संख्या 13013/2/2008-Estt(L) दिनांक 11-11-2008 द्वारा देश भर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक समुदाय के लिए अर्जित अवकाश की सुविधा बंद करके हाफ पे लीव की सुविधा लागू कर दी है। इस आदेश से लाखों शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी दुखी हैं। इस सुविधा को भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने शुरू किया था। उनके इस सहानुभूति पूर्ण निर्णय की आज भी प्रशंसा होती है। अब शिक्षक समुदाय अपनी छोटी छोटी जरूरतों के समय भी झूठे मेडिकल सर्टिफिकेट देने को बाध्य होगा जो हम लोगों को नैतिक रूप से मजबूत नहीं रख सकेगा। रिटायर होने के बाद अर्जित अवकाश की राशि हमारा एक मजबूत सहारा होती है जो सामाजिक दायित्वों के निर्वाह के लिए अत्यन्त आवश्यक भी है। हम सदा ही सरकार को अपने संरक्षक के रूप में देखते हैं। सर्व शिक्षा अभियान में हमेशा ट्रेनिंग होते रहने के कारण हमारी छुट्टियों की संख्या काफी कम हो गयी हैं। हम अपने परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाते। आप स्वयं एक शिक्षक रहे हैं और आपसे बेहतर हमारी जरूरतों को कौन समझ सकता है! उम्मीद है, आप हमें 30 अर्जित अवकाश एवं 20 हाफ पे लीव की सुविधा देने पर अवश्य विचार करेंगे।
प्रार्थी
समस्त विद्यालय परिवार
आप इसी तरह के पत्र टाइप करके या हाथ से लिखकर समस्त स्टाफ के हस्ताक्षर के साथ मर्यादित भाषा में महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल,भारत सरकार एवं श्रीमती सोनिया गांधी, चेयरमैन,संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन, 10 जनपथ नयी दिल्ली को भी भेजें। पत्रों की भाषा को थोडी बहुत जरूर बदल दें, मगर मूल भाव एक रहे।
ऐसे ४ लाख हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजने का निर्णय अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ,जनकपुरी,नई दिल्ली के सुझाव के आलोक में लिया गया है।
इस विवादास्पद आदेश को पढने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करें-http://persmin.gov.in/WriteData/CircularNotification/ScanDocument/No.13013_2_2008-Estt.%20(L).pdf
आप सभी तन मन धन से इस अभियान को सफल बनायेंगे, हमें पूरी उम्मीद है.....
Write such letters to all concerned
Dr.Manmohan Singh,
Prime Minister,
Government of India,
South Block,New Delhi
Subject-Restoration of facility of Earned Leaves to all staff working in schools.
Sir,
The Deptt. of Personnel and Training has issued a circular vide order no 13013/2/2008-Eastt(L)dated 11-11-2008, curtailing the facility of Earned Leaves to all staff working in schools throughout the country.This facility was given by the late Prime Minister Mrs. Indira Gandhi and the teaching community always misses her sympathetic outlook towards educationists community.The Half Pay Leave facility is better but it should be along with Earned Leaves also.It is now associated with furnishing of medical certificates.It causes unnecessary embarassment as it seems sometimes necessary for us to put up a false medical certificate also to bear our social responsibilities. It is hard to keep our morale high in this condition.The encashment of Earned Leaves is a major support also for our older age responsibilities and certainly we see the Government as our patron.
We all are continuously working in different vacations,autumn breaks,winter breaks etc to achieve the target of Sarva Shiksha Abhiyan and getting no time for our own family members also. It is the reality that schools are not vacational deptt now. Therefore, we request you to grant 30 Earned Leaves and 20 Half Pay Leaves to all staff working in the schools.
Sir, you have worked well as a teacher also and you know the joy and sorrow of this profession very deeply. Now, we all seek your helping hands.
Thanks and regards
yours truly
All staff members of the school
Please send same types of letters in a dignified language to all Honourable high position dignitaries like Honourable President of India Shrimati Pratibha Devi Singh Patil and the Chairman United Progressive Alliance (UPA) Shrimati Sonia Gandhi, 10 Janpath, New Delhi also.
You may change the language slightly but the request should be same. Please send the letters duly typed or hand written.
This request is issued under suggestions of All India Primary Teachers Federation (AIPTF) Janakpuri, New Delhi as decided in its meeting to send letters to all concerned with about 4 lakh signatures of staff working in schools.
Please click here to read that discouraging circular-
http://persmin.gov.in/WriteData/CircularNotification/ScanDocument/No.13013_2_2008-Estt.%20(L).pdf
You all are reqested to participate in this historical movemnet....
Thursday, January 1, 2009
नव वर्ष की शुभकामनाएं

हम नया इतिहास बनायेंगे और इन दलित, वंचित, शोषित नामों को भी नया अर्थ देंगे....अब नहीं कटेगा अंगूठा किसी स्कूल में एकलव्य का .....
"समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ हैं ,समय लिखेगा उनका भी अपराध..."
नव वर्ष 2009 आप सभी के लिए मंगलमय हो
Wednesday, November 19, 2008
महिलाओं को भी झूठे सब्जबाग दिखाए..
Child care leave will be given only if you loose all Earned Leaves of Lakhs of ruppees...
Click here to see the circular
http://persmin.gov.in/WriteData/CircularNotification/ScanDocument/13018_2_2008-Estt.(L)181108.pdf
Tuesday, November 18, 2008
शिक्षकों के साथ सबसे बड़ा धोखा !!!!!!!!

"हवाओं में जोर है, संभलना पड़ेगा,
चिरागों से कह दो कि जलना पड़ेगा...
ऐसे अधिकारियों और सरकार को हम अब और नहीं झेल सकते। अगर यह गलती हुई है तो इसे तुंरत सुधारा जाये। ऐसी लाल फीता शाही को शिक्षक समाज उखाड़ फेंकेगा... हमें पूरा विश्वास है.....
इससे सम्बंधित ख़बर 19 /11/2008 दैनिक जागरण,पृष्ठ-4 में भी छपी है, कृपया पढ़ें ...
या इस लिंक http://in.jagran.yahoo.com/news/local/delhi/4_3_5000489.html
को क्लिक करके इसका इन्टरनेट संस्करण पढ़ें। हमने संघर्ष शुरू कर दिया है।हमें उम्मीद है,इसमें आप सभी के सहयोग से ऐतिहासिक विजय मिलेगी।
(अखबार को बड़े आकार में पढ़ने के लिये साथ छपे चित्र के ऊपर डबल क्लिक करें )
GREATEST LOSS FOR TEACHING COMMUNITY
Please click here to see the circular
http://persmin.gov.in/WriteData/CircularNotification/ScanDocument/No.13013_2_2008-Estt.%20(L).pdf
According to this circular the facility of Earned leave is waived off from now and ONLY Half-pay leave will be restored to teachers.It means every teacher will get only 20 half pay leaves and no encashable 10 day earned leaves will be granted from Now.This circular is issued in supersession of earlier orders of 1981 and 1984 by which 10 earned leaves were sanctioned on behalf of 20 half pay leaves vide order no. 18011/3/80/Estt (L)and 18011/3/80/Estt.(L). Now, the Government has left us on the same position before 1981 when only 20 half pay leaves were being given. Every teacher will be in loss of lakhs of ruppees in his/her service career and only older Earned leaves recorded in their service books will be encashed.Every Earned leave today costs about 1000-1500 per day and it changes in thousands after 30 years of service.Newly appointed teachers will get nothing.It means a LOSS of average 10-20 lakhs to every teacher !!!!!
Friends, we have nothing to loose more than it.
All teacher unions,their Presidents,Principals etc are requested to write protest letters to Honourable President, Prime
Minister,HRD Minister,Chairman UPA and Deptt. of Personnel and Training against this manipulation of recommendations of 6 cpc.
GET UNITED FOR NATION -WIDE PROTEST
we have started our struggle and related news has been published in "Dainik Jagran"Hindi daily ,Delhi on 19/11/2008 also. You may read the internet copy of the news paper after clicking this link
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/delhi/4_3_5000489.html
We hope your kind co-operation।
"हक और इन्साफ की बेखौफ हिमायत की है,
यह बगावत है ?तो हाँ हमने बगावत की है "...
Monday, November 17, 2008
केवल धैर्य रखना होगा

http://kvsangathan.nic.in/doubt_regarding_pay_fix.pdf
सीनियर को जूनियर के साथ,एनोमली दूर करते समय एक साथ रखना ही पड़ेगा और टी.जी.टी.के लिए 17140 तथा पी जी टी के लिए 18150 से शुरू करके बंचिंग करते हुए यही पे- स्केल लागू करना पड़ेगा। प्रिंसिपल तथा अधिकारियों के लिए भी इसी तरह बंचिंग करनी होगी। बंचिंग करते समय पी जी टी को टी जी टी से समान बेसिक पर कम नहीं दिया जा सकता इसीलिए 6700 और 6725 पर 13710 दिया गया है। कमाल की बात है कि कोई भी उच्च अधिकारी सही पे-स्केल न बता कर पे-कमीशन की रिपोर्ट को ही इन्टरनेट से कॉपी-पेस्ट करके निचले अधिकारी को भेज देता है। ये लो, सिक्स्थ पे-कन्फ्यूजन का संविधान और जैसे मन करे बिल बना लो। पूछो तो कहते हैं---हम क्या करें,कम तो हमें भी मिल रहा है। इस अजीब दौर में भी एक दिन सभी नवोदय,केंद्रीय,रेलवे तथा अनेक पब्लिक स्कूलों में भी यही पे- स्केल लागू होंगे।मगर हमें जगा रहना पड़ेगा और संगठन को आर्थिक रूप से तैयार रखना होगा ताकि किसी भी समय कोर्ट में चुनौती दी जा सके। आप अपने सभी दोस्तों को ऑनलाइन मेम्बरशिप फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करते रहें। उच्च अधिकारियों ने फिलहाल प्रिंसिपल को ग़लत बिल भेजने का दोषी बना रखा है। अपनी तरफ़ से दो-चार लाइन का आदेश निकल दिया है कि सभी को नए वेतनमान तथा एरियर दे दिया जाय। बस, अपनी बला दूसरे के सर। यही तो ABCD technique है। प्रिंसिपल जब चाहें,अब अपनी सुविधा के अनुसार चाहे तो बंचिंग के साथ अभी से लागू करें या बाद में। लेकिन अभी बंचिंग कर देने पर दुबारा फिक्सेसन नहीं करना पडेगा। कुल मिलाकर तीन बार एरियर देना पड़ेगा। पहली बार 40 % ,दूसरी बार 60% एवं तीसरी बार एनोमली का एरियर। आप अपने आस पास जनवरी 2006 की नियुक्ति का मामला खोजें और हमें सूचित करें। जिन राज्यों में जनवरी 2006-2008 के बीच कोई नियुक्ति नहीं हुई है वहां विसंगति आज तो नहीं होगी और एरियर भी नहीं मिलेगा परन्तु जिस दिन कोई नयी नियुक्ति हो जायेगी उसी दिन राज्य भर में विसंगति बन जायेगी।विसंगति दूर करने कराने में परेशानी किसी से छिपी नहीं है।
कुल मिलाकर ये सरकार आलोचना ही झेलेगी। श्रेय मिलना तो गया भांड में।
"कुछ समझकर ही खुदा तुझको कहा है वरना,
कौन सी बात कही, इतने यकीं से हमने....
(जानिसार अख्तर)
Dont get confused and keep patience

कुछ अच्छे अधिकारी भी मौजूद हैं

Please login with any Yahoo Id on the page named as "links" and see the file section for this circular.
Sunday, October 5, 2008
बधाई हो दोस्तों...

पिछले वर्ष इसी षष्ठी तिथि को ही हमारी एक माननीय सदस्या डॉ. रश्मि कुमारी ने माता वैष्णो देवी के दरबार में जाकर माता रानी से डेल्टा की स्थापना की अनुमति मांगी थी, संकल्प लिया था।
पिछले वर्ष हम कुछ लोगों ने एक सपना देखा था, एक महान मंच बनाने का। काम कठिन था, दिल्ली में पचास वर्षों बाद एक नए संगठन का काम करना, कुछ पागलपन सा लगता था।
फिर भी हम चल पड़े कुछ इस विश्वास के साथ कि आन्दोलन भीड़ में पैदा नहीं होते। इतिहास साक्षी है कि किसी छोटे से कमरे के, अंधेरे से कोने में, एक नन्हा सा दीपक जला कर बैठे, दो चार लोगों ने ही बार -बार महान आंदोलनों को संसार भर में जन्म दिया है,
"अंधेरों को कोसने से अच्छा है, आओ एक दिया जलाएं"
नतीजा अब आपके सामने है। केवल 250 दिनों में ही डेल्टा लगभग सभी सरकारी सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी स्कूलों, करीब 40% नगर निगम स्कूलों तथा अनेक पब्लिक स्कूलों में अपनी पैठ बना चुका है। दोस्तों,ये केवल आपकी दिन-रात की मिहनत और गुरुदेव श्री भगत सिंह दहिया के आशीर्वाद, उनके 30-40 वर्षों के ट्रेड यूनियन के अनुभव के कारण सम्भव हुआ है।
दोस्तों, पिछले एक वर्ष में क्लास रूम में कैमरा लगाकर टीचर को आतंकित करने के सरकारी प्रयास के विरुद्ध सभी को एकजुट किया गया। रेड कैटेगरी बना कर अधिकारी अपनी नाकामी का ठीकरा हम लोगों के सर फोड़ना चाहते थे। उन भाइयों को बचाने के लिए जो योजना बनी,उसके चलते सी.बी .एस.ई.की 50 वर्ष पुरानी साख मिट्टी में मिल गयी।
छठे वेतन आयोग ने वेतन कम और भ्रम ज्यादा दिया है।डेल्टा ने अपनी वेबसाइट पर जिस तरह का डाटा दिया है, उसने इसे गूगल सर्च में नंबर वन बना दिया है। ये हमारी साख का असर है कि अनेक सरकारी विभागों के वेतन बिल,टीचर्स के बिल बनाने में डेल्टा की वेबसाइट की सहायता ली गयी है, ऐसा न केवल दिल्ली में बल्कि देश भर में, पांडिचेरी और अंडमान निकोबार तक में हुआ है।
दोस्तों, आप अपनी कंप्यूटर और इन्टरनेट की योग्यता बढाएं। आने वाला समय आपका है। केवल आपका...
"केवल हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं,
शर्त लेकिन ये है कि यह सूरत बदलनी चाहिए...
जुल्म की दीवार आज परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन ये है कि बुनियाद हिलनी चाहिए....
(दुष्यंत कुमार को श्रद्धांजलि सहित)
Thank you friends...

DELTA was established last year on the Shashthi Tithi of Shardiya Navratra when one of the founder members Dr. Rashmi Kumari, offered pooja at Maata Vaishno Devi to bless and grant permission to a small group of those educationists who wanted to do something new in the field of education.
We salute our commander RESPECTED BHAGAT SINGH DAHIYA on this very auspicious day and request almighty to provide a long life to that great personality.
The presence of DELTA is now reported in about 87 % schools of Directorate of Education, 30-40 % in MCD, 5-10 % in NDMC and in some aided,non aided public schools within about 250 days only.
This is the fastest growth ever recorded in the field of organisations.
Congratulatios!!! Friends........
Many journalists are in touch with us and encouraging our positive outlook. we take guidance from different NGO like one "Parivartan" headed by Honourable Arvind Kejrival (winner of prestigious Raman Magsasay Award) from time to time in the field of RTI and we thank all of them.
Many teachers were trained by us in filing of applications under RTI Act 2005 and the results gained are 100 % positive.
The website is among the first ranking on the 'Google search' and we all are getting many calls and mails throughout the country.You all are requested to share the mails and responsibilities.
Sunday, September 28, 2008
Transfer to nearest school is the main problem of teachers

May the present policy makers ease the process of transfers....
Friends, DELTA requests you all to collect information about those teachers who had applied for the transfers but their requests were bluntely refused.
Saturday, September 20, 2008
जो अफसर कहे...

जो अफसर कहे बस वो झट कीजिए,
कहाँ का हलाल और कैसा हराम,
जो साहब खिलाएं, वो चट कीजिए,
बहुत शौक अँगरेज़ बनने का है,
तो चेहरे पे अपने गिलट कीजिए,
अज़ल आई अकबर, गया वक्ते- बहस,
अब इफ कीजिए और ना बट कीजिए......
अकबर इलाहाबादी
*कोफ्त से क्या फायदा ....
दिन तो जिन्नात की खिदमत में बसर होता है,
रात परियों की खुशामद में गुजर जाती है,
सेल्फ रिस्पेक्ट का वक्त आए कहाँ से अकबर,
देख तो गौर से दुनिया को,किधर जाती है।
घोट लिटरेचर को ,अपनी हिस्टरी को भूल जा,
शेखो-मस्जिद से तअल्लुक तर्क कर स्कूल जा,चार दिन की जिंदगी है, कोफ्त से क्या फायदा,
खा डबल रोटी, क्लर्की कर,खुशी से फूल जा।
अकबर इलाहाबादी
Monday, September 8, 2008
यह शिक्षक दिवस समारोहों की पूर्णाहुति है
रोहतक की घटना ने शिक्षक दिवस समारोहों की पूर्णाहुति कर दी....अब अपनी-अपनी क्लासों में चलिए....
Thursday, September 4, 2008
Policies on children Education Assistance,DA and Pensions

Wednesday, September 3, 2008
माननीय हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया
भाइयों, क्या आपको पता है कि आपके सम्मान की लड़ाई लड़ने में कितनी आर्थिक परेशानियां आती हैं। हजारों रुपये खर्च हुए हैं और ये दो-चार लोगों ने दिया है। क्या आपका फ़र्ज़ नहीं बनता कि इस युद्ध में साथ दें। आपको आर्थिक सहायता करनी चाहिए। आज इस जीत के दूरगामी परिणाम होंगे। इस फैसले से दिल्ली सरकार शिक्षा विभाग के सेकंडरी स्कूलों के शिक्षकों को भी फायदा होगा। फिलहाल, गुरुदेव भगत सिंह दहिया जी, रामचंद्र डबास जी, पारसनाथ मिश्रा जी को धन्यवाद जरूर दें और एक बार आर्थिक सहायता के लिए जरूर पूछें। यही आपका धर्म है......
Sunday, August 31, 2008
ऐसे लोग बिरले ही होते हैं
FROM ; NARESH CHANDRA, TGT(SEL.S)
ATOMIC ENERGY CENTRAL SCHOOL NO. 3,
ANUSHAKTINAGAR,
MUMBAI – 400094
Mob. 09967064967/022-25517073
To,
M/S Delta
NEW DELHI
Dt. 31.8.2008
Sub :- Appeal for the flood affected people of Bihar.
Sir,
I am a regular visitor of your web site. Today I saw an appeal on your web site. I thank and appreciate your efforts for the people of flood affected area of Bihar. In response to your appeal I have deposited an amount of Rs.1100/- in the CM RELIEF FUND BIHAR .
Please make some modifications in the details of the Bank in Patna. It is not Sachivalaya Branch. The correct name is “PATNA SECRATRIAT”.
Appended below is the bank transaction receipt in this regard.
Third Party Transfer
INB Reference Number----- IT01766285
Transaction Status-----Completed Successfully
Transaction Date -----31-Aug-2008 09:22 AM IST
Account Number ----- xxxxxxxxxxxx
Account Type Branch Amount (INR)
Debit: xxxxxxxxxxxxxxxxxx
Savings Account ANUSHAKTI NAGAR 1,100.00
Credit: 00000010839124928
PATNA SECRATARIAT 1,100.00
Looking forward for an constructive efforts by your organization,
Yours truly,
NARESH CHANDRA
An appeal for the flood affected people of Bihar

Saturday, August 30, 2008
एक मार्मिक अपील जो शायद आप को छू सके

आज बिहार में जिस तरह की तबाही बाढ़ के कारण आयी है,वो मानवता के लिए परीक्षा की घड़ी है। कैसा अजीब संयोग है कि हमें बढे वेतन की ख़बर उस दिन टी वी पर मिल रही है जब बेबस, भूखे और लाचार हजारों चेहरे रोते नज़र आते हैं। आख़िर हमें वेतन उन्ही गरीबों से लिए गए टैक्स से मिलता है।
New gazette notification is published now
http://www.india.gov.in/ or directly from this link http://india.gov.in/govt/paycommission.php
Friday, August 29, 2008
नए वेतनमान के आदेश जारी हो चुके हैं
Sunday, August 17, 2008
छुट्टियों में कटौती नही करेगी केन्द्र सरकार

Wednesday, July 16, 2008
क्या भूलें क्या याद करें

Monday, July 7, 2008
The CBSE is responsible for the poor results

Tuesday, July 1, 2008
we are going to thank you and praise for a nice decision

There should be at least hundred subjects ( parameters) to judge a student's talent.There is no need to detain any student in any class upto Xth. Only a national level examination should be organised in class Xth only. The teacher himself is enough to judge his/her student to promote in the next class. He/she must have right to promote a student on the basis of performance in any field of life. Yes, if the student is better in high jump, long jump, NCC, eco-club, SUPW, gardening,puppet-making,and many more.....then no need to say him that you are "FAILED". Here, the no detention policy will really cherish talents to bloom.
The deptt. has taken really nice step for the first time,but some officers are manipulating the motto of the welfare of the present Govt. Now, they are trying to feed thier own ego and casting shadow on the orders. They are trying to detain many students of class VI th and VII th again on the basis of absence in"UNIT Tests" and others. These officers are negative elements and they always try to harm teachers,students and finally the education of the country.
Those Black Sheeps should be marked...............
Today on 20th october 2008,
WE are thankful to those officers and politicians who accepted our suggestions, rectified the earlier orders and issued a fresh order stating that now all students in class VI th and VII th will be promoted to the next class without any "if and but." But the previous order has detained some innocent children in the same class and the delay has broken thier soft hearts......