Tuesday, November 18, 2008

शिक्षकों के साथ सबसे बड़ा धोखा !!!!!!!!

केन्द्र सरकार के कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने 11 नवम्बर को आदेश जारी किया है कि अब शिक्षकों को केवल 20 हाफ-पे लीव ही दिया जाएगा।हमें 1981 से पहले केवल 20 हाफ पे लीव ही मिलते थे जिसे 1981 में शिक्षक संघों की मांग पर 10 अर्जित अवकाश में बदल दिया गया था। छठे वेतन आयोग ने हमें 10 अर्जित अवकाश के साथ 20 हाफ -पे लीव दिया है।परन्तु केंद्रीय सरकार के इस आदेश के अनुसार 18011/3/80-Estt.(L) dated 3/9/1981 तथा 18011/3/80-Estt(L) 28/7/1984 को निरस्त करके (जिनसे 10 अर्जित अवकाश दिए गए थे) पुनः केवल 20 हाफ पे लीव की व्यवस्था लागू की जा रही है।इससे रेलवे,सेना,केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सार्वजनिक उपक्रम के विद्यालय, दिल्ली के सभी सरकारी विद्यालय, दिल्ली नगर निगम, एन डी एम सी के स्कूल तथा संघ शासित राज्य जैसे अंडमान, पांडिचेरी के लाखों शिक्षकों को भयंकर नुकसान हुआ है।हर राज्य में भी देखा देखी यही व्यवस्था लागू हो जायेगी। हर शिक्षक को करीब 10-20 लाख का नुकसान हुआ है। हमें अन्तिम साँस तक इसके विरुद्ध संघर्ष करना है। आप सभी अपने-अपने शिक्षक संघों को तुंरत ख़बर करें और देश व्यापी संघर्ष की योजना बनाएं।
"हवाओं में जोर है, संभलना पड़ेगा,
चिरागों से कह दो कि जलना पड़ेगा...
ऐसे अधिकारियों और सरकार को हम अब और नहीं झेल सकते। अगर यह गलती हुई है तो इसे तुंरत सुधारा जाये। ऐसी लाल फीता शाही को शिक्षक समाज उखाड़ फेंकेगा... हमें पूरा विश्वास है.....

इससे सम्बंधित ख़बर 19 /11/2008 दैनिक जागरण,पृष्ठ-4 में भी छपी है, कृपया पढ़ें ...
या इस लिंक http://in.jagran.yahoo.com/news/local/delhi/4_3_5000489.html

को क्लिक करके इसका इन्टरनेट संस्करण पढ़ें। हमने संघर्ष शुरू कर दिया है।हमें उम्मीद है,इसमें आप सभी के सहयोग से ऐतिहासिक विजय मिलेगी।

(अखबार को बड़े आकार में पढ़ने के लिये साथ छपे चित्र के ऊपर डबल क्लिक करें )