Tuesday, January 28, 2014

Facebook account of DELTA

We have created a Facebook Account of DELTA for all of you.


Come and join with us.

Enroll yourself on this Facebook page.

Teachers of other states are also requested to enroll and take separate statewise responsibilties.


Monday, January 27, 2014

The order of extended school timing has been withdrawn

प्रिय मित्रों,
आप सभी को बधाई

सभी शिक्षक संगठनों के भारी विरोध और आपके संयुक्त प्रयासों ने उस विवादस्पद आदेश को वापस करा लिया है जिसमें स्कूल टाईम को बढ़ाया गया था

हम शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी को भी इसके लिए धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हम शिक्षकों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और भविष्य में भी ऐसे ही कल्याणकारी कदमों की आशा करते हैं

परसों Government Aided School Teachers Association (GASTA) के महासचिव श्री राजीव मित्तल जी ने मनीष सिसोदिया जी से भेंट की थी

मंत्री जी ने उनको लगभग डेढ़ घंटे का समय दिया था और उनसे अनेक मुद्दों पर बात की थी और शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली को जानने समझने का प्रयत्न किया था

उन्होंने इस कष्ट दायक आदेश को उसी दिन वापस लेने के लिए कह दिया था और स्पष्ट रूप से कहा था कि सोमवार को यह चार बजे तक वापस हो जायेगा
 इसके बाद राजीव मित्तल जी का यह प्रयास अनेक न्यूज पेपर में भी छपा था

अन्य अनेक शिक्षक संगठनों ने भी अपने अपने स्तर पर प्रयास किया था और शिक्षक समाज उनके प्रयासों के लिए भी सदा आभारी रहेगा

पर राजीव मित्तल जी और उनके GASTA संगठन को एक सैल्यूट तो बनता है ....भाई

आप उनके मोबाइल नंबर 09868113427 पर बधाई सन्देश तो भेज ही सकते हैं

आप इस लिंक से उस आदेश को देख सकते हैं

The order of extended school timing has been withdrawn

http://www.edudel.nic.in/upload_2013_14/797_806_dt_27012014.pdf 

The memorandum sent to Minister of Education by DELTA

हमने आपकी आशाओं के अनुरूप अनेक शिक्षक संगठनों को एकजुट करने का काम प्रारम्भ किया है पर अभी तक सभी संगठन अपने अपने ज्ञापन (Memorandum) शिक्षा मंत्री को दे चुके थे
अतः हम DELTA के नेतृत्व पर भी एक मानसिक दबाव था कि हमें भी पहले अपना ज्ञापन अकेले ही देना चाहिए था उसके बाद एकजुटता का प्रयास करना चाहिए था
हमने आज २७/०१/२०१४ को अपना यह ज्ञापन भेजा है
(MailID=2701201400003)

To,
The Minister of Education                                                           27 -1 2014
Govt of NCT of Delhi
Sub : Extended school timing for the teachers
Respected Sir,
With due respect to you this organisation of Educationists and RTI Activists wants to draw your attention to review the latest circular issued on 24-01 2014 regarding extended school timings for the teachers.
1.       This is a fact that many teachers were not provided Govt. quarters in Delhi and neither they are posted near their schools.

2.       Many of them come from other states because they have made their homes in NCR region due to cheap availability of land etc.

3.       The extended hours are causing problems in those nuclear families also where mother and father both are working out of the homes due to increased expenditure of this metro city.

4.       The transportation and other security problems out of the schools are worrying female teachers to reach their duty on time.

5.       We respect your motives to implement RTE Act and its provisions of minimum extended hours but the act should be respected as a WHOLE and it must not be implemented in parts which kill the soul of the law.

6.        There are many lacunae on the ground in implementation of the RTE Act 2009 and we should be able to eradicate those hurdles first and improved infrastructure for 100% intake of children and the increased manpower and recruitment of teachers should be our first priority.
Therefore this organisation requests you to please uphold this decision of extended hours on HUMANITARIAN GROUNDS for your employees and keep the teachers in their usual pace as we think this field of knowledge give and take could be possible only with a tension free and happy mindset only.
We will be much obliged to you if some time will be allocated to meet personally with you in this regard.
With thanks and regards
Madan Mohan Tiwari
General Secretary (DELTA)
Mob: 9868614493
Your Message(MailID=2701201400003) has been sent.

Saturday, January 25, 2014

स्कूलों का बढ़ा हुआ समय शिक्षकों को चिढ़ाने जैसा आदेश लगा है

स्कूलों का बढ़ा हुआ समय शिक्षकों को चिढ़ाने जैसा आदेश लगा है जो केवल परेशान करने के लिए जारी किया गया है
और ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली के शत प्रतिशत शिक्षक इस सरकारी तुगलकी आदेश से चिढ़े पड़े हैं

यह उन परिवारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जिनके यहाँ पति पत्नी दोनों ही वर्किंग हैं

अनेक शिक्षक पडोसी राज्यों से दिल्ली में ड्यूटी करने आते हैं और जाड़ों में सुबह 6 :45 बजे स्कूल में उनको केवल इसलिए बुलाया जाएगा चूँकि अगर वे समय पर नहीं पहुंचेंगे तो  RTE Act की साख खतरे में पड़ जायेगी
उनसे भी सात आठ घंटे की ड्यूटी लेनी है इसलिए उनको स्कूल में गड्ढे खोदने फिर गड्ढों को मिटटी से भरने के लिए बुला लीजिये
वाह क्या सोच है !


मंत्री महोदय
कल तक सूचना के अधिकार को गांव गांव तक पहुँचाने के लिए आप भी ढपली लेकर गीत गाते चलते थे
जानने का हक़ रे
इस संगठन के लोगों ने आपको इस मंत्रालय तक पहुँचाने में अपना बहुमूल्य समर्थन भी दिया है
अनेक शिक्षक रामलीला मैदान और जंतर मंतर पर आपके साथ बारिश में भींगे हैं
अनेक बच्चों को हमने स्कूल से भगा भगा कर आपके आंदोलन में भेजा
सब भूल गए

स्कूलों में शिक्षकों का समय बढ़ा देने से समस्याएं कम नहीं होंगी
स्कूलों का समय चाहे अपने यू पी जैसा 10 से 4 बजे तक कर दीजिये
पर डबल शिफ्ट स्कूल नहीं सिंगल शिफ्ट स्कूल ही बनाकर दिखा दीजिये इस राजधानी में
दिल्ली आपके कार्यकाल को याद करेगी

पहले कमरे तो बनाइये
पहले शिक्षक तो बढाइये
हर बच्चे को एडमिशन मिले इसका प्रबंध तो कीजिये
RTE Act तो बहुत कुछ कहता है

और प्यारे मित्रों

 कल रात से आपके फोन लगातार आ रहे हैं
 हमने आपके इस प्यार को व्यर्थ नहीं जाने दिया है
Directorate of Education, MCD, NDMC, Cantonment Board और Public Schools के सभी स्थायी और अस्थायी (Guest Teachers or Contractual Teachers) के भी शिक्षक संगठनों को एक करने के लिए हमने प्रयास शुरू कर दिया है

 आज रात तक आठ संगठनों से बात हुई है और सभी ने हमारे आग्रह को तुरंत मान लिया है
 कल परसों तक सभी संगठनों की सामूहिक संघर्ष समिति बन जायेगी
 हम हर हाल में सोमवार मंगलवार तक संघर्ष समिति बना लेंगे

 बैठक का स्थान तय हो चुका है
 और दिल्ली सचिवालय के सामने शिक्षक महापंचायत लगेगी
 जिसमें दिल्ली के ऐसे शिक्षक संगठन जो एक दूसरे के धुर विरोधी भी रहे हैं
 वे भी एक मंच पर दिखेंगे

 ऐसा होगा और वह ऐतिहासिक दिन आएगा
 आप अपनी हिम्मत मत खोइए
 बस प्यार और हौसला बनाये रखिये
 दिल्ली के सभी शिक्षक संगठनों को एक मंच पर जोड़ने के लिए हम कमर कस चुके हैं
 इस शिक्षक विरोधी सरकार को हम नाकों चने चबवा देंगे
 अगले लोकसभा चुनाव में भी और आगे भी
अच्छा होगा जल्दी से जल्दी से जल्दी यह सर्कुलर वापस हो

पर अपनी सोच तो यह है कि इससे भी अच्छा होगा यह सर्कुलर वापस हो पर इनकी धज्जियाँ उड़ने के बाद
तब तक कम से कम दिल्ली में एक सामूहिक संघर्ष समिति तो बन जायेगी जो आगे भी काम आयेगी
इन निरंकुश लोगों को कंट्रोल में रखने के लिए