Sunday, August 31, 2008

ऐसे लोग बिरले ही होते हैं

आज हम आपका एक ऐसे मित्र से परिचय कराना चाहते हैं जो सचमुच हम लोगों को जिंदगी जीने का मकसद सिखा सकते हैं। श्री नरेश चंद्र जी ने आज सुबह डेल्टा की अपील पढ़ी और दोपहर तक हमें सूचित कर दिया कि उन्होंने बिहार में बाढ़ से घिरे उन दुखी लोगों के लिए अपने दो आंसू समर्पित कर दिए। आपने 'मनुष्य' होने का मतलब सिद्ध कर दिया। नरेश भाई, आप सचमुच महान हैं और आप जैसे लोगों से हमें भी और अनेक लोगों को प्रेरणा मिलेगी। डेल्टा आपके विचार, आपके प्रयास को सैल्यूट करता है....
FROM ; NARESH CHANDRA, TGT(SEL.S)
ATOMIC ENERGY CENTRAL SCHOOL NO. 3,
ANUSHAKTINAGAR,
MUMBAI – 400094
Mob. 09967064967/022-25517073

To,
M/S Delta
NEW DELHI
Dt. 31.8.2008
Sub :- Appeal for the flood affected people of Bihar.
Sir,
I am a regular visitor of your web site. Today I saw an appeal on your web site. I thank and appreciate your efforts for the people of flood affected area of Bihar. In response to your appeal I have deposited an amount of Rs.1100/- in the CM RELIEF FUND BIHAR .
Please make some modifications in the details of the Bank in Patna. It is not Sachivalaya Branch. The correct name is “PATNA SECRATRIAT”.
Appended below is the bank transaction receipt in this regard.
Third Party Transfer
INB Reference Number----- IT01766285
Transaction Status-----Completed Successfully
Transaction Date -----31-Aug-2008 09:22 AM IST
Account Number ----- xxxxxxxxxxxx
Account Type Branch Amount (INR)
Debit: xxxxxxxxxxxxxxxxxx
Savings Account ANUSHAKTI NAGAR 1,100.00
Credit: 00000010839124928
PATNA SECRATARIAT 1,100.00
Looking forward for an constructive efforts by your organization,
Yours truly,
NARESH CHANDRA

An appeal for the flood affected people of Bihar

We all are happy that we will get new pay scales. We deserve for it. But we are getting this news at that time on T V when lakhs of people are looking helpless and hungry on the same screen. They are our real LORDS who pay taxes to pay our heavy salary packages. Is it not a time for us to help humanity and to serve the sons of the GOD!! Now DELTA requests you to please stand in favour of humanity and send relief funds, articles, utencils, matchboxes, food , cloths, tents, polythenes, boats etc. and request others too to do the same. If the Govt allow and co-operate us, we must go there physically to help them along with army.
You may send the cross cheque/DD directly in the name of "Chief Minister Relief Fund, Bihar" payable to SBI, Patna secratariat, Patna and send to Chief Minister Secratariat, 4 K.G.Deshratna Marg, Patna. You may send cash quickly in core banking account of State Bank Of India, Patna secratariat,Patna account no.10839124928 also.
We all are "human" and we are send here from the heaven to serve and save the creations of that GOD, who is our creator too......

Saturday, August 30, 2008

एक मार्मिक अपील जो शायद आप को छू सके


हम आज खुश हैं कि हमें एक अच्छा वेतनमान मिल जाएगा। मिलना भी चाहिए,गुरु को समाज में इज्ज़त मिलनी चाहिए। लेकिन दोस्तों, शिक्षक का पेशा एक ऋषि, एक संत का पेशा है।हमारे पूर्वज जंगलों में रहकर,लंगोटी पहन कर, झोपडी में रहकर ,जंगली लोगों और जानवरों के बीच भी ज्ञान की खोज करते रहे, बांटते रहे। हम भी उसी ऋषि परम्परा का पालन करें। "हमें सादा जीवन, उच्च विचार" को समाज में स्थापित करना चाहिए।
आज बिहार में जिस तरह की तबाही बाढ़ के कारण आयी है,वो मानवता के लिए परीक्षा की घड़ी है। कैसा अजीब संयोग है कि हमें बढे वेतन की ख़बर उस दिन टी वी पर मिल रही है जब बेबस, भूखे और लाचार हजारों चेहरे रोते नज़र आते हैं। आख़िर हमें वेतन उन्ही गरीबों से लिए गए टैक्स से मिलता है।
क्या इस संकट की घड़ी में उन गरीबों के लिए हम अपने वेतन,कपड़े,भोजन में से कुछ नहीं दे सकते। हमें अगर सरकार मौका दे तो बिहार जाकर वहां सहायता भी करनी चाहिए। हम डेल्टा के माध्यम से आपसे अपील करते हैं कि आप 'मुख्यमंत्री राहत कोष,बिहार ' को अधिक से अधिक राहत सामग्री एवं आर्थिक सहायता दें। आप इसी नाम से चेक या डीडी मुख्यमंत्री सचिवालय,4 के.जी.देश रत्न मार्ग, पटना के पते पर भेज सकते हैं। अगर आप कैश जमा कराना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,सचिवालय शाखा, पटना के कोर बैंकिंग अकाउंट नम्बर 10839124928 में किसी भी स्टेट बैंक की शाखा से पैसे भेज सकते हैं.......त्वदियम वस्तु गोविन्दम, तुभ्यमेव समर्पये............

New gazette notification is published now

You all have done a long wait for the notification and now it is finally out.You may download the latest gazette notification from the official site of
http://www.india.gov.in/ or directly from this link http://india.gov.in/govt/paycommission.php

We all are studying the recommendations carefully about teaching community and be sure we will provide all minute information and objections (if any) to you in due time. You all are requested to post your valuable suggestions and objections to us and we seek your helping hands......is shart pe lije hazir hai dil mera, kuchh guftgu ho,kuchh aarzoo ho, rushwaiyaan na ho.....

Friday, August 29, 2008

नए वेतनमान के आदेश जारी हो चुके हैं


आपने करीब 15 दिनों तक वित्त विभाग के आदेश का इंतज़ार किया था। हम भी लगातार कोशिश कर रहे हैं, आप तक सही सूचनाएँ पहुंचा सकें। आज 29 अगस्त की शाम को आदेश जारी हुए हैं। आप भारत सरकार http://www.india.gov.in/ या छठे वेतन आयोग http://india.gov.in/govt/paycommission.php की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
टीचर्स के लिए जो भी ग्रेड-पे एवं पे- बैंड घोषित हुए हैं, उनके अनुसार अगर कोई नयी बात सामने आएगी तो आपको जानकारी दे दी जायेगी। कृपया आप हमें सहयोग करें। कुछ भाई कह रहें हैं,उनकी फिक्सेशन, पहले 7450 के स्केल में होगी। जो भी उचित होगा उसपर मिल बैठ कर विचार करना होगा।आप अपने विचार हमें लिखें और जो भी जानकारी आपको इन्टरनेट पर मिले , जो टीचर्स के लिए जरूरी हो, डेल्टा को भेज दे। हम आपके सहयोग के लिए आभारी रहेंगे......

Sunday, August 17, 2008

छुट्टियों में कटौती नही करेगी केन्द्र सरकार

दैनिक हिंदुस्तान, दिल्ली, में छपी एक ख़बर ( मदन जैदा,१७-०८-२००८) के अनुसार चुनावी वर्ष में केन्द्र सरकार कर्मचारियों की नाराज़गी मोल लेना नही चाहती और छुट्टियों के पुराने तरीके को ही बनाये रखना चाहती है।केंद्रीय कर्मचारियों को अभी साल में १७१ दिन की छुट्टियाँ मिलती हैं, इनमें ५२ शनिवार,५२ रविवार, १७ राजपत्रित अवकाश, प्रतिबंधित, ८ आकस्मिक, १० चिकित्सा, ३० अर्जित अवकाश मिलते हैं। कुल कार्य दिवस केवल १९४ ही होते हैं।इसके अलावा महिलाओं को १८० दिन मातृत्व तथा पुरुषों को १५ दिन का पितृत्व अवकाश, फॅमिली प्लानिंग के लिए १०-२० दिन का अवकाश मिलता है। साथ ही रक्तदान, बच्चा गोद लेने,खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आदि के लिए भी अलग से अवकाश दिए जाने का प्रावधान है।