Sunday, September 28, 2008

Transfer to nearest school is the main problem of teachers

The problem of housing in this capital city is well known to every person.If a teacher is appointed far away from his normal residence then he will travel more and naturally his devotion to the job will decline. the Govt must think positively to make multistorey residential flats for teachers in every school. It will be really a popular and favourable step to please the teaching community.Most of the teachers are from other states and they will welcome the move.There should not be any tension of housing and travel for a teacher.Many teachers are willing to get transferred to the nearest school of their residence but the bureaucracy is dominant on all welfare means chalked out by the present Govt. How it will be praised if a teacher comes to a school situated at the southern border of Delhi near Gurgaon from Burari, a village at far north ! He applied for at least 6 times but the system is still cruel to his request.The lady Principal of Sangam Vihar gets success in detaining all those lady teachers who applied for their transfer, in spite of real problems which are being faced by them. There are many problems of teachers like some quoted above and they are looking towards their administrators but the first and the most important problem is the "transfer" at suitable school near their residence.
May the present policy makers ease the process of transfers....


Friends, DELTA requests you all to collect information about those teachers who had applied for the transfers but their requests were bluntely refused.

Saturday, September 20, 2008

जो अफसर कहे...

न कुछ इन्तजारे- गज़ट कीजिए,
जो अफसर कहे बस वो झट कीजिए,
कहाँ का हलाल और कैसा हराम,
जो साहब खिलाएं, वो चट कीजिए,
बहुत शौक अँगरेज़ बनने का है,
तो चेहरे पे अपने गिलट कीजिए,
अज़ल आई अकबर, गया वक्ते- बहस,
अब इफ कीजिए और ना बट कीजिए......
अकबर इलाहाबादी

*कोफ्त से क्या फायदा ....

दिन तो जिन्नात की खिदमत में बसर होता है,

रात परियों की खुशामद में गुजर जाती है,

सेल्फ रिस्पेक्ट का वक्त आए कहाँ से अकबर,

देख तो गौर से दुनिया को,किधर जाती है।

घोट लिटरेचर को ,अपनी हिस्टरी को भूल जा,

शेखो-मस्जिद से तअल्लुक तर्क कर स्कूल जा,

चार दिन की जिंदगी है, कोफ्त से क्या फायदा,

खा डबल रोटी, क्लर्की कर,खुशी से फूल जा।

अकबर इलाहाबादी

Monday, September 8, 2008

यह शिक्षक दिवस समारोहों की पूर्णाहुति है

रोहतक (हरियाणा) में गेस्ट टीचर्स पर कल पुलिस की गोली चली, शिक्षक मारे गए। आन्दोलन कर रहे थे कि उनको कुछ आर्थिक सम्मान मिल जाए, इस महंगाई के दौर में कुछ खुल कर साँस ले सकें। कुछ सपने लेकर आए थे आंखों में कि शायद धरने -प्रदर्शन से कुछ मिल जाएगा। पहले ही आंसू आंखों में भरे थे तभी तो फरियाद करने आए थे। फिर आंसू गैस के गोले किस लिए जरूरी थे ! पहले ही हमें क्या कुछ कम दर्द था कि अब बन्दूक की गोली का भी दर्द देते हो ! पहले शिक्षक गुरु था,फिर मास्टर हुआ,फिर टीचर, 'टूटर', शिक्षा मित्र,पारा-टीचर,गेस्ट टीचर,कांट्रेक्ट टीचर और अब न जाने क्या -क्या होगा ! पहले शिक्षक एक जगह बैठ कर ज्ञान देते थे, शिष्य हाथ जोड़े खड़े रहते थे। अब शिक्षक खड़े रहकर 'ज्ञान' दे रहा होता है, 'स्टुडेंट' बैठे होते हैं । पहले हमें हाथ जोड़ा जाता था, अब हम हाथ जोड़ कर पढा रहे हैं, नहीं तो किसी थाने में पिटाई का केस बना देंगे। अनेक स्कूलों में क्लास रूम में कुर्सियां नही रखी जातीं कि कहीं टीचर बैठ कर कुछ आराम न करने लगे। फिर भी धन्य है ये देश, जहाँ किसी भावुक शिष्य ने लिख मारा था -"गुरु ब्रह्मा ,गुरु विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वर"...... यूँ भी गुरु ब्रह्मा किसी चेयर पर तो बैठते नहीं....
रोहतक की घटना ने शिक्षक दिवस समारोहों की पूर्णाहुति कर दी....अब अपनी-अपनी क्लासों में चलिए....

Thursday, September 4, 2008

Policies on children Education Assistance,DA and Pensions

All govt employees will get children education assistance upto 1000 per month per child and it will be limited for two children only. The Hostel subsidy will be Rs 3000 per month per child. If the husband and the wife both are working then only one can avail this facility.
The Govt has notified circulars regarding children education assistance, DA and pensions.
DA is announced as-
01-01-2006---NIL
01-07-2006---2 %
01-01-2007---6 %
01-07-2007---9 %
01-01-2008---12 %
01-07-2008---16 %
You may directly go to the site of Govt of India www.india.gov.in or click this link http://www.india.gov.in/govt/paycommission.php
The major formula for the pensioners to know the new pension is to multiply pre 2006 pension with the fitment formula of 2.26
All Govt employees will get reimbursement of Rs 12000 annually for two children studying from class 1st to 12th and it will be reimbursed per quarter of the year.There is no doubt of tuition fee or education allowance and it is clearly merged with the new heading " children education assistance scheme".

Wednesday, September 3, 2008

माननीय हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया

आज दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षक भाइयों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दोपहर में मिली है। जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली नगर निगम द्वारा एक बहुत ही अपमानजनक आदेश निकाला गया था कि सुबह की पाली में जिसमें बच्चियां पड़ती हैं, उनसे पुरूष अध्यापकों को हटाया जायेगा। ऐसा पिछले दिनों कुछ अखबारों में गन्दी ख़बरों के छपने के बाद हुआ था। हम मानते हैं कि हमारे पेशे में कुछ नकाबपोश अपराधी जरूर आ गए होंगे परंतु इसके लिए पूरे शिक्षक समाज को अपमानित ना करें,प्लीज। अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ इस मुद्दे को हाईकोर्ट में ले गया था और आज उन्होंने पूरे समाज की इज्जत रख ली। इसके लिए गुरुदेव भगत सिंह दहिया जी एवं श्री रामचन्द्र डबास जी की पूरी टीम को साधुवाद मिलना चाहिए। पारसनाथ भाई, आपने बहुत बड़ा काम किया है। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
भाइयों, क्या आपको पता है कि आपके सम्मान की लड़ाई लड़ने में कितनी आर्थिक परेशानियां आती हैं। हजारों रुपये खर्च हुए हैं और ये दो-चार लोगों ने दिया है। क्या आपका फ़र्ज़ नहीं बनता कि इस युद्ध में साथ दें। आपको आर्थिक सहायता करनी चाहिए। आज इस जीत के दूरगामी परिणाम होंगे। इस फैसले से दिल्ली सरकार शिक्षा विभाग के सेकंडरी स्कूलों के शिक्षकों को भी फायदा होगा।
फिलहाल, गुरुदेव भगत सिंह दहिया जी, रामचंद्र डबास जी, पारसनाथ मिश्रा जी को धन्यवाद जरूर दें और एक बार आर्थिक सहायता के लिए जरूर पूछें। यही आपका धर्म है......