Monday, January 24, 2011

We are prepared to march leg to leg with Govt



(Please double-click over the images to read in large font)
WE are prepared with all our skill and dedication to face the challenge of strike posed by Private school management which is an organised gang of capitalists in the mask of social service. These Private schools are only for money making and WE are deadly against the commercialisation of Education.

http://epaper.hindustandainik.com/PUBLICATIONS/HT/HT/2011/01/24/index.shtml

NGO running night shelters are competent for census of homeless


एनजीओ से करवाना चाहिए यह काम : तिवारी

सरकारी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव मदन मोहन तिवारी का कहना है कि दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। यह जनगणना शिक्षक वर्ग से न कराकर रैन बसेरे लगाने वाले एनजीओ से करानी चाहिए। उनका कहना है कि दिन में अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम रहने वाली पुलिस रात में तो अक्सर नदारद रहती है। ऐसे में रात में बेघरों की गणना करना शिक्षिकाओं के लिए चिंता का सबब है।

दैनिक जागरण २३/०१/२०११
(Please double-click over the image to read in large font)

Why we have no respect for lady teachers


रात में बेघरों को गिनेंगी शिक्षिकाएं


नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : महिलाओं के लिए क्राइम कैपिटल साबित हो रही दिल्ली में जनगणना विभाग ने महिला शिक्षकों को बेघरों की गणना करने का काम दिया है। इसे लेकर शिक्षिकाओं में डर का माहौल है। वह इस मामले में अपना नाम तो गुप्त रखना चाहती हैं, लेकिन बोलती खुलकर हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि पहले भी जनगणना के दौरान लोगों के प्रति उनके अनुभव खट्टे रहे हैं। एक शिक्षिका बताती हैं कि पिछली बार जनगणना के दौरान उन्हें वह रात अब भी याद है जब वह अपने पति के साथ जनगणना में व्यस्त थीं। रात में करीब आठ बज गया था, ऐसे में सैनिक फार्म स्थित एक घर में डॉक्टर का ब्यौरा उन्हें दर्ज करना था। सोचा कि सभ्य नागरिक होने के कारण ज्यादा परेशानी नहीं होगी। लेकिन घर में घुसते ही डॉक्टर ने उनका बैग और सामान एक ओर रखवा लिया। साथ ही हमें घर के पालतू कुत्तों से डराने लगा। उसका दोस्त क्षेत्रीय एसडीएम था। इसलिए कई बार थाने के चक्कर भी लगाने पडे़। एक अन्य शिक्षिका कहती हैं कि रैन बसेरे व सुनसान जगहों पर ठिकाना बनाने वाले बेघर लोग अक्सर नशे में धुत रहते हैं और वह ग्रुप में होते हैं। अगर अकेली शिक्षिका के साथ रात में कोई अनहोनी हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? शिक्षिकाएं कहती हैं कि बेघर परिवारों की गणना पूरी करनी है, साथ ही बेघर परिवारों के मुखिया का नाम भी दर्ज करना है। जबकि बेघरों का परिवार बहुत कम ही मिलता है। अधिकांश बेघर अकेले होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से समूह बनाकर रहते हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से अपने साथ पत्थर व डंडे लेकर सोते हैं। ऐसे में उनके पास जाना खतरा मोल लेने जैसा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को एक पुस्तिका भेजी है। जिसमें निर्देश दिए हैं कि दूसरे चरण की जनगणना के दौरान शिक्षकों को बेघर लोगों की गणना करनी है। बेघर लोगों की गणना का समय 28 फरवरी को रात आठ बजे से 12 बजे रहेगा। इससे पहले सभी शिक्षक नौ फरवरी से 28 फरवरी के बीच संस्थागत मकानों में रहने वाले परिवारों के सभी व्यक्तियों की गणना पूरी कर लें।

दैनिक जागरण 23/01/2011

Saturday, January 22, 2011

आम जनता के लिये सरकारी स्कूल की नर्सरी ही एकमात्र सस्ते विकल्प


सरकारी स्कूलों में भी दाखिले का विकल्प


नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : पहली फरवरी को राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए बच्चों की सूची जारी होगी। इसमें नाम आने पर बच्चों के अभिभावक काफी खुश होंगे। वहीं ऐसे अभिभावकों की भी कमी नहीं होगी जिन्हें निराशा हाथ लगेगी। ऐसे अभिभावकों के पास सरकार स्कूल का विकल्प है। सरकारी स्कूलों में 17 हजार सीटों पर नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए 28 मार्च से आवेदन पत्र मिल रहा है। नर्सरी दाखिले को लेकर निजी स्कूलों में मारामारी हो रही है। फॉर्म जमा करने के बाद भी रोज नए-नए झमेले सामने आ रहे हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में भी दाखिले के लिए फार्म मार्च में जमा होंगे। ऐसे में अभिभावकों के पास सरकारी स्कूलों में दाखिले का विकल्प है। सरकारी स्कूलों में नर्सरी और प्री-प्राइमरी के लिए फॉर्म 28 मार्च से मिलने लगेंगे। 11 अप्रैल तक फॉर्म जमा लिए जाएंगे। 15 अप्रैल को ड्रा होगा, जबकि पहली सूची 18 अप्रैल को लगाई जाएगी। इसके साथ ही 19 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच दाखिले के लिए सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार के 216 सरकारी स्कूलों में नर्सरी में 17 हजार से अधिक बच्चों के लिए दाखिला होगा। पिछले साल से कुछ सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षा की व्यवस्था शुरू की गई है, लेकिन जानकारी के अभाव में अभिभावक उन तक नहीं पहुंच सके थे। सर्वोदय विद्यालय में नर्सरी की पढ़ाई होगी, जिसमें करीब 80 सीटें होंगी। इसमें 40 हिंदी माध्यम और 40 अंग्रेजी माध्यम के लिए दाखिले होंगे। नगर निगम स्कूल में कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाई होती है। फिर यहीं से छठी कक्षा में बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिया जाता था। लेकिन कक्षा एक से पहले प्री प्राइमरी की पढ़ाई न निगम के स्कूलों में होती थी और न ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में होती थी। सरकारी शिक्षकों का एसोसिएशन डेल्टा के महासचिव मदन मोहन तिवारी का कहना है कि लोगों में नर्सरी से ही बच्चों को पढ़ाने के क्रेज को देखते हुए सरकार ने बीते साल कुछ सेकेंडरी स्कूलों में नर्सरी कक्षा की पढ़ाई शुरू की थी, जिसमें काफी सफलता मिली।

Principals will undergo Training for RTI





प्रिंसिपल सीखेंगे आरटीआइ का सबक



नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : राजधानी के एक हजार सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों की क्लास लगेगी और उन्हें सूचना के अधिकार के तहत सवालों का जवाब देने का पाठ पढ़ाया जाएगा। दरअसल हाल ही में केंद्रीय सूचना आयोग ने शिक्षा निदेशालय को आदेश दिया था सभी सरकारी स्कूलों में ही आरटीआइ लगाने व उसका जवाब देने के लिए प्रिंसिपलों को ही सूचना अधिकारी नियुक्त किया जाए। इससे लोगों को स्कूल की जानकारी स्कूल से ही मिल जाए। उन्हें स्कूलों की हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए उपशिक्षा निदेशक के कार्यालय में न जाना पड़े। निदेशालय ने सूचना आयोग के आदेश पर अमल करते हुए स्कूल को आरटीआइ का जवाब देने के लिए अधिकृत कर दिया। लेकिन इसके लिए प्रिंसिपलों को आरटीआइ की बारीकियों से रूबरू कराना जरूरी था। आरटीआइ का जवाब देने के लिए प्रिंसिपलों का प्रशिक्षण अगले माह यानी फरवरी में शुरू किया जाएगा और कुछ प्रिंसिपलों का एक-एक ग्रुप बनाकर 10 वर्गो में प्रशिक्षण पूरा किया जाएगा। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की एसोसिएशन डेल्टा के महासचिव मदन मोहन तिवारी की आरटीआइ पर सुनवाई करते हुए सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने यह फैसला सुनाया था। फैसले में यह भी कहा गया था कि सभी स्कूलों में एक बड़ा डिसप्ले बोर्ड भी लगाया जाए और उस पर सभी योजना और छात्र हित के जुड़ी बातों को सार्वजनिक किया जाए। ताकि सभी इसे पढ़ें और ये सुविधाएं न मिलने पर इसकी शिकायत करें। बोर्ड पर शिक्षा निदेशालय, उप शिक्षा निदेशक के फोन नंबर के अलावा जोन का नाम सहित स्कूल के सूचना अधिकारी का नाम और फोन नंबर लिखा होना चाहिए। ऐसा न करने पर सूचना आयोग जाफराबाद और मंगोलपुरी के सरकारी स्कूलों पर जुर्माना भी लगा चुका है। डेल्टा के महासचिव मदन मोहन तिवारी ने सूचना आयोग के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि स्कूल में बच्चों की मदद के लिए आने वाली करोड़ों रुपये की योजनाएं दबी रह जाती हैं बच्चों और उनके अभिभावकों को पता ही नहीं चल पाता। लिहाजा डिस्प्ले बोर्ड का निर्णय सूचना आयोग का अच्छा निर्णय है।

Smooth admissions in Nursery are necessity of common man

Friday, January 21, 2011

We are with the Govt against Public School Management




The Hon'ble Education Minister Arvinder Singh Lovely had stated (published in Dainik Jagran dated 21/01/2011, Page number 5) that the Govt could initiate the process for cancellation of recognition and decide to takeover all those public schools which were denying admission to students from Economic Weaker Section (EWS).

For Reference…

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=2&edition=2011-01-21&pageno=5

शिक्षा का अधिकार कानून में नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर स्कूलों को सरकार के अधीनस्थ चलाने का भी प्रावधान है। जरूरत पड़ी तो ऐसा भी किया जा सकता है। - अरविंदर सिंह लवली (शिक्षा मंत्री)

We are welcoming the motto of the Govt in support of general public. This Association of Govt schoolteachers named as DELTA is in full support of the Govt and statement of the Hon’ble Education Minister too.

We are ready to work harder and co-operate Govt during any strike by these schools too.

These public schools are behaving like private schools and Govt should---

1. Withdraw their recognition,

2. Takeover these schools to run by itself,

3. Initiate process of penal action too.

There are many Public schools which are denying proper salary to its teachers according to recommendations of VI th Pay Commission and exploiting them too. Many public schools have not paid arrears of VI th pay Commission to its employees too. Management of these public schools is habitually violating norms and regulations, guidelines of recognitions.

The aim of Right to Education (RTE) Bill 2009 could not be achieved by such non-cooperative behaviour of management of most of the public schools, which is a stern necessity of Delhi with its day by day increasing population.

Our Suggestions to Govt are-----

  1. Govt should start undertaking these schools.
  2. Govt Should form VKS (Vidyalaya Kalyan Samiti) in these schools too.
  3. Govt should nominate its own 50% representatives in every Public school management.
  4. The representatives should be from the reputed educationists, NGO, RTI activists, Freedom Fighters, ex-army men, schoolteachers and officials of Govt schools.
  5. All public schools should be kept under strict vigil from the nearby Govt schools.
  6. The concept of neighborhood schooling should be implemented strictly.

Message (Mail ID=2101201100819) has been sent to Hon’ble Minister.
Date 21/01/2011

Monday, January 17, 2011

हमने 50,000 का आंकड़ा छू लिया है


डेल्टा की वेबसाइट पर 50,000 विजिट पूरी हो गयी हैं। मीडिया के क्षेत्र में हम एक बहुत बड़े मुकाम पर पहुँच चुके हैं। ऐसा सौभाग्य बहुत कम ही लोगों और संगठनों को प्राप्त होता है जब उनके किसी काम को इस तरह सामाजिक स्वीकृति मिलती है। कोई भी अखबार या वेबसाइट अपने इन क्लिक के आधार पर ही अपने पाठकों की अनुमानित संख्या 1 x 20 मानता है और इस आधार पर आज डेल्टा की व्यूयरशिप 50000 x 20 =10, 00, 000 हो चुकी है।
अनेक लोग एवं संगठन अपनी वेबसाइट बनाते हैं परन्तु गूगल सर्च में जिस तरह लगातार 3 वर्षों से डेल्टा नंबर 1 पर चल रही है, इसका श्रेय केवल और केवल आपकी सामूहिक प्रतिबद्धता को जाता है।


The website of DELTA has crossed 50,000 visits today. We have touched a notable milestone in the journey of informative journalism and media. Such a great response and acceptance in society is granted in little number to persons or any organisation rarely. News papers and media houses estimate their readers or viewers on the basis of clicks by multiplying 1 x 20 as routine and the viewership of DELTA has crossed 50000 x 20 = 10, 00, 000 undoubtedly. Many persons and organisations launch their websites but the crown of No.1 is still on the head of DELTA in Google search since last 3 years and its credit goes ........
ONLY and ONLY to the collective dedication of all of you....!!
"मैं था ज़र्रा कारवां के साथ मंजिल तक गया
चाँद-सूरज राह में आते रहे, जाते रहे।"
(बेकल उत्साही)
(ज़र्रा= धूल, कारवां=काफिला)
(Please double-click over the image to see in large size)

Sunday, January 16, 2011

Doing it wrong

हिंदुस्तान 16-01-2011
(Please double click over the image to read in large fonts)

The news in Hindustan Hindi Daily


Are we inviting the another mishap


Perhaps the Directorate of Education has not learnt lesson from the loss of many innocent children in Khazoori Khas last year.

Please see the news published in Hindustan, a leading Hindi Daily on 16/01/2011.

The school timings for remedial classes should be rectified immediately.

Please click these links to read the e-paper Hindustan Dainik.

http://epaper.hindustandainik.com/PUBLICATIONS/HT/HT/2011/01/16/ArticleHtmls/³FWeÔ-d»F¹FF-£FªFcSe£FFÀF-Ie-§FM³FF-ÀFZ-ÀF¶FI-16012011006006.shtml?Mode=1


http://epaper.hindustandainik.com/PUBLICATIONS/HT/HT/2011/01/16/index.shtml

Wednesday, January 12, 2011

WE all should try to reduce suicidal tendency in students


Many Newspapers are trying to publish tips for better performance in final examinations of class 10 th and 12 th CBSE boards. These media houses are sending requests to us for co-operation. It is just a social service and you all are requested to send tips for preparations and stress management. The Govt has done enough for reducing stress in students due to CBSE Board Examinations. Many Newspapers, Psychologists and Sociologists are also doing their jobs in this field. Now it is time for you to work in this direction.

Every life is precious and we should also do something in reducing the suicidal tendency in the young generation. It is really very-very disappointing that small children are committing suicides due to marks in examinations.

You all are requested to send tips on e-mails of DELTA with your photographs to be published in leading newspapers.
This is non-monetary service and you will not be paid any honorarium or any payment...etc.
Please come forward and reduce the Suicidal tendency of students.

We have to stop suicides ANYWAY.


'हकीम और वैद्य यकसां हैं, अगर तफ्शीश अच्छी हो

हमें सेहत से मतलब है, बनफ्शा हो या तुलसी हो '
(अकबर इलाहाबादी )

Saturday, January 8, 2011

All schools will remain closed due to extreme cold till 13/01/2011

दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल १३ जनवरी २०११ तक बंद रहेंगे।
All schools will remain closed upto 13 th January 2011, due to extreme cold and unfavourable conditions of weather in Delhi.

We all teachers are directed to compensate the loss of studies.
We should welcome this appeal too.
Friends, brave the cold like a player...!!!
Please click this link to know more

http://www.edudel.nic.in/upload_2011_12/sch_cir_dt_08012011.htm