
एनजीओ से करवाना चाहिए यह काम : तिवारी
सरकारी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव मदन मोहन तिवारी का कहना है कि दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। यह जनगणना शिक्षक वर्ग से न कराकर रैन बसेरे लगाने वाले एनजीओ से करानी चाहिए। उनका कहना है कि दिन में अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम रहने वाली पुलिस रात में तो अक्सर नदारद रहती है। ऐसे में रात में बेघरों की गणना करना शिक्षिकाओं के लिए चिंता का सबब है।
दैनिक जागरण २३/०१/२०११
(Please double-click over the image to read in large font)
No comments:
Post a Comment