Tuesday, April 1, 2008

न हार है, न जीत है


आपमें से कुछ लोगों का कहना है कि अब कैमरा हमारी क्लास में नहीं लगाया जा रहा है।ये गैलरी और अन्य जगहों पर लग रहा है। कुछ तो इसे डेल्टा की महान जीत बता रहे हैं। मगर हम इस बात से सहमत नहीं हैं। यह उनकी एक सोची समझी रण नीति है। हमें पिछले तीन बर्षों से परेशान करने वालों को अचानक हम पर दया क्यों आएगी! आख़िर स्टाफ रूम में कैमरा लगाने के पीछे की मानसिकता क्या साबित करती है?चुनाव सर पे खड़े हैं और इस समय में भी जो अधिकारी ऐसे काम करा रहे हैं, वे सरकार और गुरुजनों के शुभ चिन्तक तो नही ही कहे जा सकते।अच्छा होता, यदि अब भी रातों रात इनको हटाकर विनम्र विद्वानों को विभाग की जिम्मेदारी दी जाती। बुराई का इलाज केवल डंडे से नहीं होता, मीठे बोल तो अंगुलिमाल और रत्नाकर को भी संत बना देते हैं। आज जरूरत है कि गुरु जनों को इज्जत मिले और पिछले बरसों में जिन अधिकारियों ने हमारा अपमान किया है उनको सजा मिले। काम का बोझ कम हो, टेस्ट बंद हों,हर गुरु को अपने छात्रों को एसेसमेंट करके पास करने का हक़ हो।ट्रान्सफर पॉलिसी आसान बने।घर में पोस्टिंग हो....या स्कूल में ही घर हो।अब इस बार नवी क्लास में विज्ञान में ढेर सारे बच्चों को फ़ेल कर दिया गया है आप को चिंता नहीं करनी है। लोगों के असंतोष को कंप्यूटर भगवान् और इसके देवताओं की तरफ़ मोड़ दीजिये और किनारे खड़े होकर खेल देखिये बस.....अब जनता के स्टेडियम में चुनाव-चुनाव का खेल शुरु होने ही वाला हैं।
दोस्तों, हमें अपनी "उसी योजना पर" चलते रहना है जो नवम्बर में बनी थी। कैमरे के मामले को न तो अपनी जीत मानें, ना अपनी हार। अपने उद्देश्य पर चलते रहें बस.....

Wait and watch


The VI th pay commission has suggested for performance related increment scheme. It is looking attractive but its effects on the system are not well studied.Such type of suggestions come from some "management Gurus" who are those persons who failed to study tough subjects like maths and science. Such schemes are completely impractical. This scheme will improve 'chamchagiri' in the office and honest employees who are not expert in flattering of their seniors will be discouraged and finally it will lead total collapse of the system just like the education in Delhi.The parameters fixed for PRIS are similar to ACR reports and looks like its extended form.In the present time, most of CHAMCHE get awards and honest and dedicated teachers face exploitations because they are proud to their labour. This labour in classroom is not enough to get appreciation in the office of principal and other officers in present system which supports only flattering and PRIS will support to enhance it.
Dear friends,some of you have reported that the CCTV is not being installed in classrooms of your schools now.It may be right but we have to remain alert about the intension behind it.The system might had pulled its leg behind but it will move forward again on its mission to humiliate us.It may be a temporary strategy of those who are beneficiaries of it.Wait and watch.......