Sunday, August 17, 2008

छुट्टियों में कटौती नही करेगी केन्द्र सरकार

दैनिक हिंदुस्तान, दिल्ली, में छपी एक ख़बर ( मदन जैदा,१७-०८-२००८) के अनुसार चुनावी वर्ष में केन्द्र सरकार कर्मचारियों की नाराज़गी मोल लेना नही चाहती और छुट्टियों के पुराने तरीके को ही बनाये रखना चाहती है।केंद्रीय कर्मचारियों को अभी साल में १७१ दिन की छुट्टियाँ मिलती हैं, इनमें ५२ शनिवार,५२ रविवार, १७ राजपत्रित अवकाश, प्रतिबंधित, ८ आकस्मिक, १० चिकित्सा, ३० अर्जित अवकाश मिलते हैं। कुल कार्य दिवस केवल १९४ ही होते हैं।इसके अलावा महिलाओं को १८० दिन मातृत्व तथा पुरुषों को १५ दिन का पितृत्व अवकाश, फॅमिली प्लानिंग के लिए १०-२० दिन का अवकाश मिलता है। साथ ही रक्तदान, बच्चा गोद लेने,खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आदि के लिए भी अलग से अवकाश दिए जाने का प्रावधान है।