Delhi Educationists For Legal And Teaching Assistance
(Regd.)
Friday, February 20, 2009
शिक्षकों का घर के पास ट्रांसफर होगा
कल आयोजित शिक्षक सम्मलेन में सरकार की मुखिया के तरफ़ से यह सुनकर अच्छा लगा कि शिक्षकों का उनके घर के पास ट्रांसफर किया जाएगा और इसके लिये दिशा -निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। हमने विगत 18 सितम्बर 2008 को इसी वेबसाइट पर इस तरह की मांग रखी थी जिसका शिक्षक समाज ने जबर्दस्त स्वागत किया था। आप दोस्तों ने भी उन सभी शिक्षक भाई बहनों को खोज निकालने में अहम् भूमिका निभायी है जो ट्रांसफर चाहते हैं। मगर अभी तक यह काम बहुत अधूरा सा ही है। इस मुद्दे पर हम सभी ढीले ढाले ढंग से काम कर रहें हैं। अब सरकार जब ख़ुद चाहती है तो चलो कुछ दिन आराम कर लें। हम सभी सरकार की मुखिया को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारी मांग पर ध्यान दिया। जिन स्कूलों में जमीन उपलब्ध है वहां मल्टी स्टोरी फ्लैट बनाये जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के बच्चों के लिये दिल्ली के कुछ स्कूलों को आवासीय भी बनाना चाहिए।आख़िर दिल्ली सबकी है, पूरे देश की राजधानी है। सर्व शिक्षा अभियान के पैसों को सही दिशा में लगाया जाय और कुछ अच्छी बिल्डिंग बना ली जाय तो आने वाली पीढियों के लिये बड़ा काम हो जाएगा। नहीं तो इस पवित्र अभियान पर भी 'गिद्धों' की कुदृष्टि पड़ चुकी हैं जो अभी इस देश को छोड़ कर नहीं गए हैं बल्कि एयरकंडीशनर लगे आफिसों में बैठकर लोकतंत्र की बोटी-बोटी नोच रहे हैं....