
May the present policy makers ease the process of transfers....
Friends, DELTA requests you all to collect information about those teachers who had applied for the transfers but their requests were bluntely refused.
Delhi Educationists For Legal And Teaching Assistance (Regd.)
*कोफ्त से क्या फायदा ....
दिन तो जिन्नात की खिदमत में बसर होता है,
रात परियों की खुशामद में गुजर जाती है,
सेल्फ रिस्पेक्ट का वक्त आए कहाँ से अकबर,
देख तो गौर से दुनिया को,किधर जाती है।
घोट लिटरेचर को ,अपनी हिस्टरी को भूल जा,
शेखो-मस्जिद से तअल्लुक तर्क कर स्कूल जा,चार दिन की जिंदगी है, कोफ्त से क्या फायदा,
खा डबल रोटी, क्लर्की कर,खुशी से फूल जा।
अकबर इलाहाबादी