Friday, December 7, 2007

हमें कैमरे का विरोध करना होगा


हमें अपने स्किल को पेटेंट रखने का हक है। हमारी मर्जी के विरुद्ध कोई हमारी रिकार्डिंग नहीं कर सकता। यह ऍम.आर.टी.पी एक्ट और बौद्धिक सम्पदा अधिकार का मामला है।दुनिया का कोई भी डाक्टर ,वकील अपनी कला को रिकॉर्ड नहीं कराता, न इसकी अनुमति देता है।हमारी रिकार्डिंग करनी है तो हमें तीन गुनी सैलरी देनी पड़ेगी। हो सकता है कि हमारी रिकार्डिंग को ही ८-८ घंटे की दो अन्य शिफ्ट में दिखा कर काम चलाया जाय। हमें अपने कॉपी राईट के लिए कोर्ट में चलने के लिए एक होना होगा।चट्टानों को तोड़कर पहले एक छोटा सा झरना फूटता है। फिर ऐसी अनेक छोटी-छोटी धाराओं से एक महान नदी बनती है और अंत में एक महान डेल्टा बन जाता है जिसमे सभ्यताएं विकसित होती हैं।
"हम तो दरिया हैं, अपना हुनर मालूम है हमको,
जिधर भी चल पड़ेंगे, रास्ता नया एक बन जाएगा"....

No comments: