Please click the link below to read the circular-
http://www.edudel.nic.in/new_circulars/475_dt_11012010.html
But do our policy makers (Thinkers) have any sympathy with all those Government employees who are in the upper age group too who get many health problems due to extreme cold and fog in Delhi mixed with polluted air.
Do these people have courage to draft a single circular after coming out from their air-conditioned chambers .....
जाके पाँव ना फटे बिवाई,
वो क्या जाने पीर परायी
जिनके कुत्ते भी एयर-कंडीशनर में सोते हैं उनको क्या पता कि ठण्ड क्या होती है?
यह फैसला जो आज आया है, कम से कम दस दिन पहले आना चाहिए था।
दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ बंद कर दीजिये। मगर दिल्ली में पूरे एक महीने की सर्दी की छुट्टियाँ कर दीजिये।
मगर सबसे पहले, एयर-कंडिशनर से बाहर निकल कर एक रात सो कर ठण्ड महसूस कर लीजिये।
आप बड़े लोग तो ठण्ड को भी करते हैं 'एन्जॉय' ...
हमें बुजुर्गों की चिंता रहती है कि बेचारे 'ये न जाएँ'....
भारत की सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नीति निर्माता, भारत भाग्य विधाता उसके लिये नीतियाँ नहीं बनाते जो समाज में सबसे निचले पायदान पर धकेला जा चुका है।