कुछ समय पहले 3 जुलाई को एक सर्कुलर जारी हुआ था।
उसमें टी जी टी को अपग्रेड करके 7450 का स्केल देने की बात थी। यह भारत सरकार के गजट के साथ जारी हुआ था। बस, पूरे शिक्षक समाज में चर्चा चल गयी कि 7450 का स्केल मिल गया और अब बेसिक को 7450 से गुणा करके फिर से फिक्सेसन किया जायेगा।मित्रों, 7450 को कभी भी 1.86 से गुणा नही किया जा सकता। 6CPC के Rule-7 में "Existing basic Pay" को 1.86 से गुणा करके और एंट्री स्केल देने के बाद उस स्टेज तक बंचिंग करने की बात कही गयी है जहाँ पुराने बेसिक और नए बेसिक का अनुपात 1.86बैठ जाता है। मित्रों,
इस आदेश में नया कुछ भी नहीं था। एक टाइपिंग 'मिस्टेक' थी, बस। उसे सुधार कर गजट को फिर छापा गया था।
पहले पेज 47 (XVII) पर गलती से टी जी टी ग्रेड-I के लिये PB-2 छप गया था जिसे सुधार कर PB-3 छापा गया था। बस इसी बात का सर्कुलर था। आप पुराने
'मठाधीशों' के प्रवचनों के चक्कर में फिर आ गए थे।
ये महानुभाव कल तक हल्ला मचा रहे थे कि बेसिक को 2.28 से गुणा किया जायेगा और इसके आदेश 'ऊपर से' 15 दिन में आने वाले हैं, वो पूरे 6-7 महीने तक आसमान तकते रहे हैं, कुछ नही उतरा है।
दिल्ली में एनोमली कमिटी काम नहीं कर रही है। आप तैयार रहें, लगता है सितम्बर में कोर्ट में ही चलना पड़ेगा।"तुम्हें गैरों से कब फुर्सत,
हम अपने गम से कब खाली,
चलो हो चुका 'मिलना'
ना तुम खाली, ना हम खाली'....