Sunday, March 23, 2014

आगामी GSTA चुनाव में अनेक शिक्षक भाइयों से सुझाव मिल रहे हैं कि डेल्टा का भी एक पैनल पूरी दिल्ली में उतरना चाहिए

प्रिय मित्रों,
सम्भव है कि जुलाई माह में GSTA (Government School Teachers Association) जिसे राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ भी कहते हैं, के चुनाव होंगे
ये चुनाव  इस शिक्षक संगठन के हर दो-ढाई वर्ष में होने चाहिए थे परन्तु लगभग १०-१२ वर्षों से इस संगठन के चुनाव नहीं हुए हैं

ज्ञातव्य है कि इसके चुनाव में लगभग सभी शिक्षक मतदान करते हैं और डेल्टा के हजारों सदस्य भी इसमें अवश्य मतदान करेंगे
आप सदस्यता की पर्चियां को अवश्य कटवाएं और अपने स्कूल में आने वाले शिक्षक नेताओं का अनर्गल विरोध न करें जैसा कि कहीं कहीं सुनने में आया है

सभी शिक्षक नेता कठिन परिस्थितियों में अपमान के कड़वे घूँट पीते हुए अपने घर परिवार, स्कूल की तमाम जिम्मेदारियां भी निभाते हैं और साथ में उस शिक्षक समुदाय के लिए काम करते हैं जिससे सहयोग के नाम पर केवल गालियाँ मिलती हैं

शिक्षक समुदाय भी अपनी दुर्दशा के लिए कम जिम्मेदार नहीं है
एक तो कोई संगठन इनको धरने प्रदर्शन के लिए बुलाता ही नहीं और कोई बुला भी ले तो शिक्षक न तो जाते हैं न आर्थिक सहयोग ही करते हैं
फिर भी जितना हो रहा है कम नहीं

आगामी GSTA चुनाव में अनेक शिक्षक भाइयों से सुझाव मिल रहे हैं कि डेल्टा का भी एक पैनल पूरी दिल्ली में उतरना चाहिए
हम आज इतने सक्षम भी हो चुके हैं कि लगभग हर क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं या किसी भी पैनल को समर्थन देकर उसे जीता सकते हैं
इस सम्बन्ध में एक आवश्यक मीटिंग निकट भविष्य में रखी जाएगी
जिसके मुख्य मुद्दे निम्न होंगे

1. चुनाव लड़ा जाये या नहीं
2. क्या किसी पैनल को समर्थन दिया जाए

अगर हमलोगों के द्वारा एक पूरा नया पैनल बनाकर चुनाव लड़ने की स्थिति बन जाती है तो ऐसी स्थिति में जो लोग डेल्टा पैनल से जुड़कर चुनाव लड़ना चाहेंगे
कृपया मीटिंग की सूचना के लिए संपर्क करें

मदन मोहन तिवारी
महासचिव (DELTA)
9868614493

No comments: