दैनिक जागरण 14/04/2009 में प्रकाशित इस समाचार के संदेश में आप के लिए एक चुनौती है। हम केवल मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते। आज लोकतंत्र को अच्छे लीडर चाहिए और मतदान में अधिक प्रतिशतता चाहिए। अब तो मतदान नहीं करना बड़े होने की निशानी बनती जा रही है। आप सभी लोगों को मतदान का महत्व समझाएं, बस। लेकिन हमें निष्पक्ष ही रहना चाहिए।किसी भी पार्टी के पक्ष विपक्ष में ना बोलें, ना प्रचार करें। परन्तु लोगों से प्रार्थना जरूर करें ताकि शत प्रतिशत मतदान हो। आप कम से कम 10 लोगों को फ़ोन करें, उनसे मतदान के रोज घर से निकलने की प्रार्थना जरूर करें।