Wednesday, March 31, 2010
Thanks to Ministry of HRD for providing residences to teachers
We must welcome this nice decision.
we all educationists convey our heartiest gratitude to the whole team of officers along with respected Cabinet Minister Mr. Kapil Sibbal who drafted such a good scheme for the welfare of the whole educationist community.
We always try to write positive suggestions to Governement agencies, officers on this BLOG which is representing a wide network of teachers throughout the country.Only negative trade unionism is not our aim.All trade unions should put positive suggestions to officers and the persons in Ministries for a better democracy.
We do strongly believe that
अंधेरों को कोसने से अच्छा है, आओ एक दिया जलाएं...
We had earlier published a suggestion on this BLOG on 20 th February 2009 to make residential accomodation for teachers in all those schools who have enough land and infrastucture.Please read the related older posts.
We are again thankful to all those persons who always appreciate our suggestions and boost the morale of our 'think tank' for doing something good for the betterment of education.
(Please double click over the image to read the news paper)
Thursday, February 25, 2010
माननीय केंद्रीय सूचना आयुक्त का सन्देश

हम लोगों को सपने में भी यह उम्मीद नहीं थी कि डेल्टा नाम का यह छोटा सा शिक्षक संगठन इतने कम समय में देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों द्वारा सम्मानित होने लगेगा। हम लोगों को 19 फरवरी 2010 को एक महत्वपूर्ण मीटिंग में बुलाया गया जहाँ माननीय शैलेश गाँधी (केंद्रीय सूचना आयुक्त) ने देश के उन बड़े-बड़े संगठनों को बुलाया था जो सूचना के अधिकार 2005 के क्षेत्र में काफी पहले से कार्यरत हैं और जिनकी एक राष्ट्रीय छवि है। हमें उनके बीच बैठकर सुखद आश्चर्य हुआ।
आप सभी को पुनः ढेर सारी बधाईयाँ।
"अब जरा हिम्मत जुटा और अपने मन की कर गुजर,
चार दिन चर्चा रहेंगे और क्या हो जायेगा,
मुश्किलों के डर से डरके तू सफ़र मत छोड़ना,
तेरे दम से मुश्किलों में रास्ता हो जायेगा...."
(स्वर्णिमा तुषार)
Hon'ble CIC appeals for better implementation of RTI with help of social groups

As promised, I am enclosing a copy of the minutes of the meeting and a list of persons who attended the meeting along with their contact details (enclosed). A googlegroup has been created with the name Section4monitoring (http://groups.google.co.in/group/section4monitoring) and all persons who gave their e-mail addresses during the meeting will be invited to this group in a few days. The googlegroup is public and persons who could not attend the meeting are welcome to join it.
I am of the opinion that there is a need to prioritise the information which needs to be disclosed under Section 4 based on matters which are important to citizens and the disclosure has to be made in a citizen friendly format. I am hoping that civil society groups and individuals can assist the Commission in this endeavour by suggesting what kind of information should be disclosed by public authorities on a priority basis and preferably also suggest the format in which the information would be most useful for citizens. During the meeting I have stressed on the fact that the Commission needs the help of civil society groups to monitor the compliance of its orders with regard to disclosure of information in accordance with Section 4 of the RTI Act and to ensure that the information. E-mails can be sent to rtimonitoring@gmail.com in this regard.
Furthermore, if there are persons interested in volunteering to monitor websites of different Public Authorities in the context of mandatory disclosures which should be made under Section 4 of the RTI Act, such persons can get in touch with the Commission at rtimonitoring@gmail.com. For noncompliance of the Commission’s Section 4 orders do file a Complaint stating what information has not been disclosed by the Public Authority.
After reviewing the suggestions and observations that were made during the meeting, the Commission has decided to look into the following areas in the coming week and I hope to address the remaining issues soon after:
- Disclosure of information by the MCD relating to its budget, fund allocation etc.
- Disclosure of information by Labour Department, Govt. of Delhi.
- Disclosure of information by the Slum & JJ Department relating to authorised and unauthorised colonies-names, location, plot allocation records.
- Disclosure of information relating to Public Private Partnerships that the NDMC has entered into.
- Disclosure of information relating to hospitals run by MCD and Govt. of Delhi.
- Disclosure of lists of persons residing in Delhi in 1991 and 1998.
- Disclosure of information relating to the Yamuna Action Plan
I hope to hold these meetings on a regular basis and I look forward to working together with civil society groups and individuals.
Please visit RTI page on http://www.delta.org.in/
or clik the link below to read the full message :-
Wednesday, February 3, 2010
We should concentrate for online teaching on Science and Maths

We all Govt school teachers of India face exploitation of 'non-sense' Principals who get appointed overhead due to promotions under different reserve categories based on subjects, gender and on caste too.
Minimum 12 periods for Principals and 18 for Vice-Principals per week are NECESSARY to allocate in a school time table according to the PFC (Post Fixation Cell) which states that the post of HEAD is created against the vacancy of one TEACHER.
But what is the reality!!
These HEADS are SHAMELESS and they never like to touch chalk and duster as it creates allergy in their hands and they automatically go on CHALK-DOWN STRIKE after getting promotion from teacher to Principal.They get about 50 thousand as salary in POOR INDIA and make thousands of money monthly from false bills and corruption.
This situation in Govt schools is very painful as these Principals TORTURE 'Honest and Genius' teachers because they never bow their heads before CORRUPT and CHARACTERLESS.
Friends, we all have to make our way GLOBALLY.
They are getting same pay like SUPW, drawing. computer, physical education teachers etc and this is total injustice with their talent and the labour done in getting the requisite qualification.
Imp. Message (31 st March 2010)
(Please dont send any mail on contacts@delta.org.in regarding online tuitions.
We are getting unwanted mails regarding subject mentioned above.
We have sent some e-mails to teachers in our network about the names of many companies as suggestions only and our courtesy to help teachers, is over.
You can surf on internet to know more about these types of companies and join them directly.
We request you all to write ONLY to the top management of those companies in case of assignments, complaints, grievances etc.
This organisation have no interest in your extra income neither it is anyway associated with those companies present worldwide on internet.
We wiil not reply your e-mails as it is wasting our resources and time.
Thanks
DELTA
Thursday, January 28, 2010
कैट में अगली तारीख अभी निश्चित नहीं है

दोस्तों, दिल्ली के हम सभी शिक्षकों का ट्रांसपोर्ट एलाउएन्स सन् 2001 से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पत्र संख्या F5-29/2001-UT-1 dated 28th December 2001 के कारण गर्मी की छुट्टियों (vacation) को अवकाश (leave) मानने के कारण बंद है। हमारा मुख्य विरोध इसी पत्र की गलत व्याख्या से है। लेकिन यह कितने शर्म की बात है कि तत्कालीन शिक्षक संघों ने इस तुगलकी फ़रमान को चुपचाप सह लिया। कम से कम कुछ धरने प्रदर्शन तो होने ही चाहिए थे। हमें अपने 'जिन्दा' रहने का सबूत भी देते रहना चाहिए। चुपचाप जमीन पर मुर्दों की तरह लेट जाने पर तो 'कौवे' भी चोंच मारने लगेंगे।
आप सभी दोस्त धन्यवाद के पात्र हैं कि इस नए संगठन डेल्टा को आप सभी ने तन, मन और धन, तीनों से सहयोग दिया है और हम आज आर्थिक रूप से आपकी लड़ाई को माननीय सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने में सक्षम हैं। धन का रोना रोने वालों संगठनों के लिये आज डेल्टा एक उदाहरण है कि समाज के अच्छे काम के लिये लड़ने वालों को कभी पैसों की दिक्कत नहीं होती, उनके लिये भामाशाह की थैलियाँ खुल जाती हैं। आप सभी से अनुरोध है कि अपना नाम उस लिस्ट में जोड़ लें जो हम तैयार कर रहे हैं। एक वकालतनामा हमसे ले लें या डेल्टा की वेबसाइट से डाऊनलोड कर लें और साइन करके हमारे शाखा कार्यालय में जमा कर दें। आजकल कोर्ट में जिस तरह फैसले मिल रहे हैं,उससे हमें उम्मीद नहीं है कि इसके फैसले से पूरी दिल्ली के शिक्षकों को एक साथ फायदा हो जाएगा। हो सकता है कि शुरू में लिस्ट में शामिल लोगों को ही फायदा मिले।
'ये दुनिया है यहाँ कोई जगह ख़ाली नहीं रहती'
किसी के आने जाने से कभी कुछ कम नहीं होता...
(बशीर बद्र)
Monday, January 11, 2010
An important notice
Please click the link below to read the circular-
http://www.edudel.nic.in/new_circulars/475_dt_11012010.html
But do our policy makers (Thinkers) have any sympathy with all those Government employees who are in the upper age group too who get many health problems due to extreme cold and fog in Delhi mixed with polluted air.
Do these people have courage to draft a single circular after coming out from their air-conditioned chambers .....
जाके पाँव ना फटे बिवाई,
वो क्या जाने पीर परायी
जिनके कुत्ते भी एयर-कंडीशनर में सोते हैं उनको क्या पता कि ठण्ड क्या होती है?
यह फैसला जो आज आया है, कम से कम दस दिन पहले आना चाहिए था।
दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ बंद कर दीजिये। मगर दिल्ली में पूरे एक महीने की सर्दी की छुट्टियाँ कर दीजिये।
मगर सबसे पहले, एयर-कंडिशनर से बाहर निकल कर एक रात सो कर ठण्ड महसूस कर लीजिये।
आप बड़े लोग तो ठण्ड को भी करते हैं 'एन्जॉय' ...
हमें बुजुर्गों की चिंता रहती है कि बेचारे 'ये न जाएँ'....
भारत की सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नीति निर्माता, भारत भाग्य विधाता उसके लिये नीतियाँ नहीं बनाते जो समाज में सबसे निचले पायदान पर धकेला जा चुका है।
Thursday, December 31, 2009
Sunday, December 20, 2009
चरमरा गया है ढांचा
(कू-ए-यार = दोस्त की गली)
Thursday, December 17, 2009
हमारा प्रथम शोषक वर्ग प्रिंसिपलों का है

हमसे समाज उम्मीद तो बहुत कुछ करता है, मगर जब हमारा काम करना होता है तो सभी हमें दुखी करते है, हतोत्साहित करते हैं।
हमारा कोई भी काम हो, हर ऑफिस में अड़ंगा लगाना शुरू कर देंगे। क्लर्क बिरादरी से लेकर अफसर तक हमारा काम करने में घिन महसूस करते हैं?
इसका कारण भी स्पष्ट है, इनको हम घूस आसानी से नहीं देते।
हमारे अधिकतर प्रिंसिपल अच्छे हैं, बहुत ही अच्छे.....दिल से आदर देने के योग्य, मगर कुछ परले दर्जे के शरारती हैं और हमारा प्रथम शोषण कर्ता वर्ग ऐसे ही प्रिंसिपलों का है।
हमें इनको ठीक करना होगा, इनका दिमाग जमीन पर लाना होगा।
ये भ्रष्ट भी हैं और दिल्ली के स्कूलों में जिस तरह सर्व शिक्षा अभियान के पैसों को विद्यालय कल्याण समिति, बाला, टूर, युवा, कैल आदि के नाम पर इन लोगों ने लूटा है, उसकी सजा इनको मिलनी ही चाहिए। आज कम से कम चार लाख रूपये प्रतिवर्ष हर स्कूल को केवल इसलिए मिल रहे हैं कि ये पानी, बिजली, डेस्क, बाथरूम ठीक रख सकें।
इन पैसों को देना तुरंत बंद किया जाना चाहिए।ये केवल और केवल जनता के पैसों की डकैती है, लूट है।
ये महानुभाव बच्चों की स्कालरशिप तक के पैसे गटक जाते है। यूनिफार्म के पैसों को कैश देने के बदले स्वयं घटिया कपड़ों की शर्ट, पैंट बेचने और इसमें भी कमीशन मांगने में शर्म नहीं करते। पाकिस्तान के जरदारी साहब को 'मिस्टर टेन परसेंट' कहा जाता है। ये जनाब तो 'मिस्टर तीस परसेंट' हैं।
महिला के रूप में अगर कोई 'देवी जी' स्कूल के हेड की शोभा बढ़ा रही हों तो उनके साथ काम करने वाली महिला शिक्षिकाएं अधिकतर के लिये एक ही आदर्श शब्द का प्रयोग करती हैं.....पूरे आदर के साथ उनका नाम रखती हैं .... चुड़ैल.....
जरा सोचिये, आज सरकारी स्कूलों में काम करने वाली हमारी माताएं,बहनें, बहुएं और पत्नियाँ कितने मानसिक तनाव से गुजर रही हैं ?????
करोड़ों रूपये इनको सीधे देने के बाद भी इन स्कूलों की हालत क्या है?
जमीनी सच्चाई क्या है, नतीजा क्या है!!!
ये स्कूल ज्यों के त्यों हैं!!!!!
बार बार पंखों की मरम्मत के बिल लग जाते हैं, पंखे फिर भी नहीं चलते। पानी के नलके, पाइप बदल दिए जाते हैं, पीने का पानी नहीं होता। फिल्टर, वाटर कूलर, आर ओ लग जाते है, चलते नहीं। खिडकियों में कांच लगते नहीं, कागजों में टूट भी जाते है....हमने देखा है, जब दिल्ली की शीतलहरी में हमारी क्लास में बच्चे ठिठुरते हैं, अपने बैग खिडकियों पर टिका कर उसकी ओट में बचने की नाकाम कोशिश करते हैं।
इसे देखकर आँखों में आंसूं आ जाते हैं। अरे! कुछ तो शर्म करो जल्लादों!
खिडकियों के कांच, पंखों, ट्यूब लाईट, बल्ब, वायरिंग, स्विच, डेस्कों की मरम्मत, प्लास्टर, पाईप, नल, लाईब्रेरी की पुस्तकों, प्रयोगशाला के उपकरण के बिल बार बार लगते हैं, चूँकि बहाना होता है कि बच्चे तोड़ देते है।
उफ़!!! इस सिस्टम में दम घुटता है... पता नहीं किस जनम का पाप किया था कि सरकारी स्कूल में इन जोकों को खून पीते देखना पड़ता है।
ये प्रिंसिपल शिक्षकों की सर्विस बुक पूरी नहीं करते, कोई भी पेमेंट करनी हो, लटका के रखेंगे, कोई छुट्टी मंजूर करानी हो, इनके चक्कर काटो। परिक्रमा करते रहो। जब भी विभाग कोई रिपोर्ट मांगता है, आँख मूंदकर बार बार झूठी रिपोर्ट बना कर भेज देते हैं।
आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स में अगर झूठे आंकड़ों का एक खेल भी रख दिया जाय तो ये स्वर्ण पदक ले मरेंगे।
ये हर उस आदेश के सर्कुलर छिपा कर रखने की कोशिश करते हैं, जिनसे हमारा भला होता हो।
हममें से ही कुछ 'भाई टाइप के लोग' इनके चमचे बन जाते हैं। घोटालों के बिल पर साइन करते हैं, मलाई की जूठन चाट कर भी गर्व महसूस करते हैं।
दोस्तों, हमें फिर भी इसी सिस्टम में जिन्दा रहना है। भाग कर कहाँ जाएँ।
"जंगल में साँप,
शहर में,
बसते हैं आदमी,
साँपों से बच के आए तो,
डसते हैं आदमी....
(फैज़)
दोस्तों, सूचना का अधिकार हमारा ब्रह्मास्त्र है। सरकारी स्कूलों के भ्रष्टाचार को हमें ही दूर करना होगा। इसका इलाज भी हम कर सकते है, चूँकि हम जानते हैं, इस सिस्टम की नस-नस को। आप सूचना के अधिकार पर खूब प्रयोग करें, अगर कोई प्रिंसिपल आपकी "आर टी आई" नहीं लेता तो तुरंत हमें बताएं।
कर सवाल पर सवाल.... हर सवाल का जवाब भी सवाल हो... यही हमारा मूल मंत्र है.....
आप हमारे साथ लगे रहिये।
आने वाले वक्त में इनमें से बहुत से लोग सही जगह पहुँच जायेंगे....तिहाड़ में।
Monday, November 23, 2009
Principals are being Fined now

Your efforts are taking shapes now. Many Principals are in queue of CIC penalties who disobeyed the orders of the Central Information Commission to display all welfare schemes applicable for students on a display board in the school premises. You all have done nice work in collecting and monitoring the status of these boards. Now THESE TOUGH SKINNED CROCODILES are being punished on your reports.
CHEERS...
A penalty of Rs 5000/- has been imposed on two Principals Dr. Anil Kumar Vashisth, Principal, GBSSS, Jaffarabad and Mr. K. P. Mallick, Principal, GBSSS, U Block, Mongolpuri, New Delhi. The DDE of North East was not present on that day but a second and final show cause notice has been issued to him and the other Principals of North East who were absent on that day. The next and final hearing will be held on 23/12/2009 at 12.00 pm.
Keep rolling....young Turks.....
DELTA
We are monitoring the status of welfare boards

It is one of the great satisfactions for all of us that the Hon'ble CIC (Central Information Commission) is appreciating our efforts in bringing transparency in Education sector.
We are now monitoring the status of some kinds of Display Boards which were ordered by Hon'ble CIC to erect near the office of the schools showing all welfare schemes which are applicable for students clearly in Hindi and English, like distribution of books, uniform, scholarship, geometry box, shoes, bags etc. As you know, the FALSE compliance reports were already sent by most of the Principals but the 'GROUND REALITIES' were something else.
We were made authorised by Hon'ble CIC to report about the realities.
Now about 47 out of 100 Govt School Principals were issued SHOW CAUSE NOTICES that why they had sent a false report and 'CHEATED ' the Supreme Authority implementing RTI ACT.
You all are requested to keep your eyes alert in all schools and send regular reports in night after 9:30 p.m. on the new mail id given to you all having common password.
Friday, November 6, 2009
We need WEB VOLUNTEERS


Section 4 of the Right to Information Act, which lists 17 sub clauses obligates all public authorities to proactively disclose information about its functioning. According to the RTI Act all public authorities were supposed to have implemented Section 4 within 120 days from the enactment of the Act (which is by 12th of October 2005). Section 4 is an important provision of the RTI Act, as it requires categorization and cataloging of information, presenting information in a form such that it can be accessed easily by citizens, update the information provided at regular intervals and publish all information such that it is widely disseminated.
We are working with Hon'ble CIC in monitoring all important websites of the Government Departments which have disclosed a little information on their websites. We are collecting reports about such websites and departments and reporting Hon'ble CIC which is issuing Show Cause Notices to the Directors of that Department.
We need WEB VOLUNTEERS for this important respnosibility given.
As a WEB VOLUNTEER , you have to surf websites of Government Departments and find out the 'anomalies and the lacuna' in those website. You may report directly to Hon'ble CIC or us.
Thanks
DELTA
Sunday, November 1, 2009
Can we offer a nice stay to these friends in our homes in DELHI ?

Thousands of teachers are coming to Delhi for their right justified demands. We should accompany them at Jantar Mantar on 09-11-2009.
We, most of the teachers of DELHI have our own homes. We are puting just an idea before all of you to offer free stay to these teachers in our own homes. It will strongly bond our human relationship with other teachers in other states. If you like to share your breads and tea with friends from other states, we would like to request you to write us positively or make a telephone call.
प्रिय दोस्तों,
नवोदय विद्यालयों के हजारों शिक्षक भाई बहन आगामी ९/११/२००९ को जंतर-मंतर पर रैली में भाग लेने आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह एक अच्छा मौका है जब हम इन्हें आसानी से अपने-अपने घरों में ठहरा सकते हैं। अगर आप इक्छुक हैं कि दूसरे राज्यों के लोगों से भी मित्रता करने का मौका मिले तो हमें अवश्य लिखें या टेलीफोन करें।
धन्यवाद
DELTA
Ph- 98 68 61 44 93
You may write directly to AINVSA or make a call-
Ph - 097 04 05 39 09
ALL INDIA NAVODAYA VIDYALAYA STAFF ASSOCIATION
(AINVSA) (REGD 492/94)
CENTRAL EXECUTIVE COMMITTEE, MAMNOOR, WARANGAL, A.P. 506166
Jagdish Rai, (President:)
L.B.Reddy, (General Secretary)
JNV, Jiyanpur, Azamgarh(U.P) 276138
JNV, Mamnoor, Warangal,(A.P) 506166
Circular 01-11-2009
Dear Friends,
Sub: Chalo New Delhi to make mass rally a grand success on 09-11-2009 - Reg
In connection with the proposed rally at New Delhi on 09-11-2009 we would like to provide the following guidelines for suitable and necessary adherence at unit level.
- A minimum of 5 employees from each Vidyalaya must be sponsored. The Vidyalayas close to New Delhi may sponsor more participants depending on the convenience. The Unit Vidyalaya may raise suitable funds and sponsor the staff to meet the expenditure on journey, boarding and lodging.
- We have booked accommodation for one day on 09-11-2009 at New Delhi. The Participants from far of places may use the accommodation available at GARHWAL BHAVAN, JANDEVALAN, NEAR KAROL BAG, NEW DELHI.
All the participants are requested to ensure that a suitable banner depicting our demands is fastened to the trained/buss/van/carriage so as to provide publicity as follows:
“All India Navodaya Vidyalaya Staff Association National Rally at New Delhi on 09-11-2009” We Demand 1) GPF / CCS Pension 1972 2) 10% Special Allowance to non-teaching staff JNV ___________________ District ___________________ State. |
- As the winter season has set in, the participants may carry suitable warm clothing and take all precautionary measures for upkeep of individual health
Any other suggestion for the successful organization of proposed rally is invited from the units. Let us make a strong resolve to achieve our genuine demands by putting up united struggles in the days to come.
With best wishes
Yours faithfully
Jagdish Rai (President)
L.B.Reddy (General Secretary)
Ph- 097 04 05 39 09
Wednesday, October 14, 2009
आप इस तरह का डिस्पले बोर्ड बनवाने में सहायता करें
केंद्रीय सूचना आयोग ने अपील स्वीकार की थी और शिक्षा विभाग को आदेश दिया था कि इसका पालन हो।
हमें इस आदेश के अनुपालन में सहयोग करना है तथा इसकी मोनिटरिंग भी करनी है कि ये वास्तव में लग रहे हैं या नहीं!
आप इसी तरह का डिस्प्ले बोर्ड बनवाने में सभी प्रधानाचार्यों को सहयोग दें।
(कृपया साथ दिए सैम्पल चित्र पर डबल क्लिक करें और इसका प्रिंट स्कूलों में बाँट दें)
Sunday, October 11, 2009
सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य बने जन सूचना अधिकारी
Friday, October 9, 2009
A Milestone victory
Now the public and teachers may file RTI applications directly in any Government school regarding status of different welfare schemes, maintenance of basic amenities like water electricity, desks and the expenditure done, syllabus covered by teachers, classes taken by principals, practicals done, scholarship, books, uniform, shoes distribution, laadli scheme for girl child, admission-withdrawal, mid-day meal, completion of service books, payment of arrears etc...
This is a milestone victory
of DELTA which is fighting
against corruption in
education sector.
(Please double-click the image to read and save the decision)
Wednesday, October 7, 2009
हर तरफ़ धुआं ही धुआं है..
आग तो हर तरफ़ लगी है मगर जब किसी स्कूल में लगती है तो सबसे पहले यही कहते हैं लोग कि उस समय हम टीचरों ने क्या किया। हमसे जमाना सब कुछ बन जाने की उम्मीद करता है।
त्वमेव टीचर, च स्वीपर त्वमेव,
त्वमेव देश के नींव बिल्डर च
फायर एक्स्तिनगीजर त्वमेव।
त्वमेव डाक्टर च नौकर त्वमेव
त्वमेव आटे में चोकर त्वमेव।
त्वमेव टूर ओपरेटर च
स्कूल बस का हेल्पर त्वमेव
त्वमेव बुक सेलर च
मिड डे मिल मनेजर त्वमेव।
त्वमेव माली च कुक त्वमेव,
त्वमेव गार्ड च बन्दूक त्वमेव।
त्वमेव भाट च भिश्ती त्वमेव
त्वमेव केवट च किश्ती त्वमेव।
त्वमेव ज्ञान कम्पोस्ट च
नॉलेज के गोबर त्वमेव
त्वमेव सेन्सस एनुमरेटर च
इलेक्सन में लेबर त्वमेव।
बिगड़ी मशीनरी के फीटर त्वमेव
त्वमेव सर्वम् मम टीचर त्वमेव ........
अरे आग तो आग है, हथेली से मसल के तो बुझेगी नहीं। आग बुझाने के सामान तो हों। चिल्लाने से और फूँक मारने से, बिजली की आग बुझती है क्या !!! हम सब कुछ बन सकते हैं, अब फायर फाइटर भी बन लेंगे मगर कुछ हथियार तो हों...
समाज को एक बार कम से कम उन शिक्षकों को धन्यवाद तो देना ही चाहिए जिन्होंने बच्चों को इस व्यवस्था की आग में झुलसने से बचा ही लिया।
( दिए गए छाया चित्र पर छपी सामग्री पढने हेतु चित्र पर डबल क्लिक करें)
Tuesday, October 6, 2009
आपने अपनी विनम्रता से हमारा दिल जीत लिया

हम अभिभावकों को उनके बच्चे नहीं लौटा सकते मगर हम शर्मिन्दा हैं... हम उनको बचा नहीं सके......
आपका अल्प कार्यकाल रहा मगर आपने हम सभी शिक्षकों का दिल जीता।
साथ ही यह भी पहला मौका है जब हम डेल्टा के लोगों ने किसी डाइरेक्टर की प्रशंसा इस वेबसाईट पर की हो। हम लोग भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलने के लिए 'कुख्यात' हो रहे हैं।
आपसे पहले भी कुछ 'महामहिम' आए थे जो हम सभी को डंडे से हांकना चाहते थे। गाय का दूध और शिक्षक का ज्ञान डंडे मारके तो नहीं निकाला जा सकता।
ऐसे दौर में आप एक शालीन व्यक्ति नजर आए। हम सभी को बड़ी खुशी होगी अगर आप दुबारा हमारे बीच हों....हम आपकी शालीनता का सम्मान करते हैं और शिक्षा विभाग में शालीनता और विनम्रता को पुनः स्थान देने के चलते
डेल्टा संगठन आपको सैल्यूट करता है.......
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं...
" इस हादसे को सुनके करेगा यकीं कोई,
सूरज को एक झोंका हवा का बुझा गया "
Thursday, September 24, 2009
हमने लम्बी दूरियां नापी हैं ...

डेल्टा की स्थापना दो वर्ष पहले ऐसे समय हुई थी जब दिल्ली का शिक्षक समाज एक तानाशाह जोकरनुमा डाइरेक्टर (जोकमार) और एक बदजुबान शिक्षा सचिव (कुत्ते वाली मैडम) के अत्याचार और उत्पीड़न से टूट चुका था। वह वाकई एक अजीब दौर था जब रोज अनेक निर्दोष शिक्षकों को सस्पेंड किया जा रहा था। सेमिनार में अच्छे दिशा निर्देश कम मिलते थे, धमकियाँ ज्यादा मिलती थीं। हमारी तुलना कुत्तों से कर दी जाती थी और पूरे हॉल में किसी को बोलने नहीं दिया जाता था। उस कठिन दौर में जब लोग कहने लगे थे कि दिल्ली में संगठन मर चुका है, नेता बिक चुके हैं, आप सबने इस नए संगठन को बनाया और शिक्षक समुदाय का मनोबल ऊंचा किया, आप सभी सचमुच साधुवाद के पात्र हैं।
भले ही सूख गयी हैं ये पत्तियां, लेकिन
इन्हे दबाओ तो इनसे भी चीख आती है....
(त्रिमोहन)
अभी तो आपने केवल शुरुआत की है....
इसकी रंगत और निखरेगी खिजां में
ये ग़मों की शाख है, इसको हरा रख ....
(कुमार पाशी)
मित्रों, इस दिल्ली में स्वर्गीय करतार सिंह जून जैसे महान नेता पैदा हुए हैं जिनकी हुंकार से कभी दिल्ली सचिवालय के गलियारे गूंजते थे। आज भी आपको श्री भगत सिंह दहिया जैसे महान गुरुदेव का आर्शीवाद प्राप्त है, जिनपर कभी तत्कालीन 'मुख्यमंत्री' राधारमण को उनके चैंबर में ही पटक कर चार मुक्के मारने का 'आरोप' लगा था। लेकिन, उन्ही चार मुक्कों की बदौलत आज तक नगर निगम के प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति टी जी टी के रूप में होती रही है। गुरुदेव एवं उनके साथियों पर नौ बरस तक केस चलता रहा था। हम दिल्ली के शिक्षक आज भी उनके एहसान से दबे पड़े है।
कामरेड दहिया को लाल सलाम...
आप सभी के नेतृत्व में जो हड़ताल हुई थी उसे बी बी सी ने विश्व की सफलतम हड़ताल कहा था।
भ्रष्टाचार को छिपाने के लिये अधिकारी बच्चों और शिक्षा का भला करने का ढोंग करते है। जो जितना बड़ा ढोंगी, उतनी बड़ी बड़ी बातें करता है। सच्चाई तो यह है कि गुरुओं को अपमानित करके और उनका मनोबल तोड़कर समाज और बच्चों का कभी भला नहीं किया जा सकता।
हम मानते हैं कि हम लोगों में भी कुछ लोग जरूर कामचोर से दिखते होंगे, लेकिन ज़रा उनका दर्द तो पूछकर देखो। उनकी आँखों के सामने जब शराबियों,पियक्कडों,चरित्रहीनों, ऑफिस के दलालों और चमचों को अवार्ड मिलेगा तो ईमानदार कितने दिनों तक काम करते रहेंगे!!!!
नतीजा होता है कि वे कुंठित हो जाते हैं। वे दुखी शिक्षक हैं, कामचोर नहीं।
दोस्तों , हमें तब भी इसी 'सिस्टम' में जीना होगा और पूरी निष्ठा के साथ काम करते रहना होगा। हमें उम्मीद है,एक दिन लोग जरूर हमारे विचारों की क़द्र करेंगे, हमें समझ सकेंगे।
हमें केवल ईमानदार और अच्छे शिक्षकों का ही साथ देना है, ताकि हमारे संगठन की इज्ज़त बची रहे। आप सभी इस बात का सबसे पहले ध्यान रखें।
हमारा सबसे बड़ा अवार्ड ईश्वर देगा।
आज हमें अच्छी तनख्वाह मिलती है, हमें जितना हो सके ईमानदारी से इतना तो करना ही चाहिए कि शाम की रोटी खाते समय शर्म ना महसूस हो.....
हमलोग चाहते हैं कि हमें लोग कहें......
हजार बार जमाना इस राह से गुजरा है
नई नई सी है कुछ तेरी रहगुजर फिर भी
('फिराक' गोरखपुरी)
और अंत में.......
चमक ऐसे नहीं आती है खुद्दारी के चेहरे पर
अना को हमने दो दो वक्त का फाका कराया है
मियां हम शेर हैं, शेरों की गुर्राहट नहीं जाती
लहजा नरम भी कर लें तो झुंझलाहट नहीं जाती
(मुनव्वर राणा)
Second anniversary of DELTA...miles to go ahead

Friends, we have covered a long distance by our little steps. We remember that day when a little group of educationists proposed the idea and the result is before the whole country now.
We are getting very warm welcome from all sects of educationists, Primary School Teachers,TGT, PGT, Vice-Principals, Principals and even officers from the different states.
Many teachers have formed same types of small groups like DELTA in different states and they are using RTI for their grievances. It is really overwhelming response of our ideology that the RTI Act 2005 and a strong team of legal practitioners could change the present scenario of Education where the conditions are very alarming.
It shows that there is no scarcity of good persons who support our campaign against corruption and mismanagement in Education sector.
We strongly believe that the persons who are corrupt and CHAMCHE of the rotten system are little in number and we can dominate them EASILY.......
Friends, we have new challenges ahead.
We have to file more cases in Hon'ble courts and the number of target fixed for RTI applications are 10 times now. We have to seek hundreds of information from other states by RTI applications. It will certainly strengthen our hands in other states and new branches may be grafted easily.
A candle never looses his own